- दो दिन में तीन बार फेंके जा चुके हैं मांस के टुकड़े
जनवाणी संवाददाता |
सरसावा: थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियान स्थित पंचायती गौशाला में पिछले दो रोज से करीब तीन बार मांस के टुकड़े फेंके जाने से गौशाला कमेटी, हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना की खबर लगते ही पुलिस ने मांस के टुकड़ों को वहां से उठवाया। आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने थाने में मौजूद लोगों को घटना का जल्द से जल्द खुलासा किए जाने का आश्वासन देते हुए शांत कराया।
रविवार शाम करीब 6 बजे कस्बे के मोहल्ला चौधरियान स्थित पंचायती गौशाला में मांस के टुकड़े मिलने की सूचना पर वहां पंचायती गौशाला कमेटी, हिन्दू संगठन,भाजपा नेता व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। धार्मिक स्थल पर मांस के बड़े बड़े टुकड़े पड़े होने से लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना की खबर लगते ही आनन-फानन में गौशाला पहुंची पुलिस ने वहां से मांस के टुकड़ों को इकट्ठा कर लोगों को बमुश्किल शांत कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। लेकिन असमाजिक तत्वों द्वारा दोबारा कस्बे की शांति को भंग करने की कोशिश की गई।
असमाजिक तत्वों द्वारा सोमवार सुबह 6 बजे करीब एक बार फिर से पंचायती गौशाला के मेन गेट पर एक बड़े प्लास्टिक के बोरे में मांस के टुकड़े डाल दिए गए जिससे कस्बे का माहौल एक बार फिर से गरमा गया। खबर लगते ही गौशाला में हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों, पंचायती गौशाला कार्यकर्ता , भाजपा नेता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। नगर पालिका अध्यक्ष बिजेन्द्र मोगा के नेतृत्व में भारी भीड़ जुलूस के रूप में नारेबाजी करते थाना पहुंची, जहां उन्होंने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह से मिल गौशाला में मास के टुकड़े डालने वाले असमाजिक तत्वों की पहचान कराते उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही किए जाने की मांग की। थानाध्यक्ष द्वारा सोमवार शाम तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद ही लोग शांत हुए।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील काम्बोज, सभासद राकेश साहनी, संजय वाधवा, रमेश सुखीजा, महावीर पवार, कमल रोहिला, दिनेश गुप्ता, मयंक गुप्ता, गोविंद, संजय जैन, कान्हा राणा, मेघराज, अमित वर्मा, राजा जैन, वरुण सिंगल, नवीन जैन, महेश वर्मा, प्रवीण कश्यप,सत्यानंद धनगर, विनीत अग्रवाल, अंकुर जैन, निधिकांत शर्मा, सुभाष माहेश्वरी,रमेश सुखीजा, पंकज, प्रमोद कश्यप, मोनू धीमान सभासद, दीपक गुप्ता ,ऋषिपाल, नवाब सिंह, नरेश चंद्र जैन,पंडित सचिन कौशिक, गौरव पुहाल, डॉ दिनेश कल्याण आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।