Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

Jammu & Kashmir: पुलवामा जिले के त्रात इलाके में आतंकी हमला, यूपी के एक मजदूर को मारी गोली

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज गुरूवार को जम्मू कश्मीर से खबर आई है कि, यहां एक और आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि, इस बार आतंकियों ने पुलवामा में गैर कश्मीरी को अपना निशाना बनाया है। जिसमें गोली लगने से मजदूर घायल हो गया है। इस दौरान मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अब खबते के बाहर है।

यूपी के मजदूर को मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आज गुरूवार सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर निवासी प्रीतम सिंह को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी, मजदूर के हाथ में गोली लगी है।

प्रीतम सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पिछले एक सप्ताह में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर लगातार हमले हो रहे है।

बड़ी ​परियोजनाओं में प्रवासी मजदूर काम करते हैं

बता दें कि कश्मीर के अलग-अलग जिलों में चलने वाली तमाम बड़ी परियोजनाओं में प्रवासी मजदूर काम करते हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब के मजदूर कश्मीर में सेब के बगीचों और इसकी पैकिंग में काम करते हैं।

निर्माण कंपनियों के विभिन्न प्रोजेक्ट में ये काम करते हैं। यहां तक कि कश्मीर में स्थानीय स्तर पर फल-सब्जी बेचने वालों में भी इनकी बड़ी संख्या है। रेलवे की योजनाओं में भी इन मजदूरों से काम लिया जाता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img