- सेना भर्ती की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों ने कमिश्नरी पार्क में किया हंगामा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: केन्द्र सरकार ने देश की रक्षा के लिए बनी तीनों सेनाओं में चार साल के लिए भर्ती निकाली है जिसका नाम अग्निपथ योजना दिया गया है। इसके तहत शुरुआती नब्बे दिनों में चालीय हजार सैनिकों को चार सालों के लिए देश की सेवा करने का अवसर दिया गया है। लेकिन इस योजना को लेकर पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में युवाओं में आक्रोश नजर आ रहा है।
इसी क्रम में मेरठ में भी सेना में भर्ती का सपना दिल में पाले सालों से स्टेडियम में पसीना बहा रहे खिलाड़ियों का भी गुस्सा फूट पड़ा है। खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है जिसमे इस योजना को तुरंत वापस लेने की मांग रक्षा मंत्रालय व केन्द्र सरकार से की गई है।
शुक्रवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कई सालों से सेना में भर्ती होने का सपना लेकर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने जमकर हंगामा किया। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कमिश्नरी पार्क पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी जमा हो गए। यहां पर खिलाड़ियों ने अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए जमकर नारेबाजी की। खिलाड़ियों का कहना है कि केवल चार साल देश की सेवा करने से उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
सैनिक अपनी सेवा देने में पूर्ण रूप से सक्षम नहीं होगे
हंगामा करने वाले खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि इस योजना के तहत सैनिक पूर्ण रूप से प्रशिक्षित नहीं हो सकेगें। साथ ही देश की दुर्गम सीमाओं पर अपनी सेवा देने में सक्षम नहीं होगें। यह सैनिक और देश के लिए खतरा है।
प्रशिक्षु पहले से ही एनसीसी व अन्य तरीके से प्रशिक्षित
खिलाड़ी पहले से ही एनसीसी व अन्य तरीके से प्रशिक्षण लेते आ रहे है जिसमे तीन से पांच सालों का समय लगा है। ऐसे में चार से पांच सालों की जीतोड़ मेहनत करने के बाद उसे केवल चार सालों के लिए ही सेना में रखा जाए, यह ठीक नहीं है।
पूर्व में भी इस तरह की योजनाएं चलीे
खिलाड़ियों का कहना है कि इससे पहले भी सिपाहियों व होमगार्डो की इसी तरह की भर्ती निकाली गई थी जिसके नतीजे अच्छे नहीं रहे। सैनिको को कम से कम 15 सालों तक देश की सेवा करने का अवसर मिलना चाहिए। सेवा निवृत सैनिकों को भारतीय सेना की पुर्नास्थापना निदेशालय मात्र से छह फीसदी ही नौकरी मुहैया करा पाया है।
इसके साथ ही किसान परिवार से आने वाले बच्चों का भविष्य भी इस योजना में सुरक्षित नहीं है। इस दौरान कमिश्नरी पार्क में काफी दर तक खिलाड़ियों का हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंचे प्रांतीय क्रीड़ा अधिकारी जीडी बारीकी व स्टेडियम के कोचों ने खिलाड़ियों को समझाने का प्रयास किया। वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर, सीओं सिविल लाइन देवेश कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
अग्निपथ: अब युवाओं को समझायेंगे भाजपा नेता
अग्निपथ योजना का जिस तरह से विरोध बढ़ रहा है, ऐसे में भाजपा हाईकमान ने स्थानीय नेताओं को डेमेज कंट्रोल करने के लिए लगा दिया हैं। जो युवा सड़क पर उतर रहे हैं, उनसे भाजपा नेता बातचीत करेंगे और उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे कि अग्निपथ योजना बहुत अच्छी है। इसका भविष्य में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। अब भाजपा नेता युवाओं को समझाने का काम करेंगे। इसी में जुटने के लिए भाजपा हाईकमान ने कहा है।
परतापुर स्टेशन छावनी में तब्दील
केंद्र सरकार के अग्निपथ के निर्णय से हो रही हिंसा के चलते एहतियात के तौर पर परतापुर व मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन को शुक्रवार को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एएसपी विवेक यादव ने भी दौरा किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी लगा दी गई।
सिटी स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस बल अलर्ट
अग्निपथ सेना भर्ती की नई योजना के विरोध में कई राज्यों में युवाओं ने जमकर बवाल किया है। जिसको देखते हुए सिटी स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा करते हुए आरपीएफ जवान तैनात रहे, लेकिन यहां सब सामान्य रहा और कोई ट्रेन रद भी नहीं हुई, लेकिन ट्रेन निर्धारित समय से कुछ देरी पर आई। सिटी स्टेशन पर युवाओं ने हंगामा नहीं किया। जिसको लेकर आरपीएफ सिटी स्टेशन पर तैनात रहे।