- नौचंदी मैदान में कूड़ा बीनने वाली भीड़ ने किया हमला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र नौचंदी मैदान में मोदी मिशन के तहत वेस्ट टू वेल्थ पर काम करने वाली कंपनी के सीईओ को कूड़ा बीनने वालों की भीड़ ने दौड़ा लिया। गुस्साई भीड़ ने सीईओ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं भीड़ को संचालित करने वाली महिला ने भी मारपीट की। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले ही भीड़ के लोग फरार हो गये। सीईओ के अनुसार हमला करने वाली महिला काफी दिनों से उनसे लाखों रुपये की डिमांड कर रही थी।
नगर निगम मोदी मिशन के तहत वेस्ट टू वेल्थ पर शहर भर से कूड़ा उठाने का काम कर रहा है। इसके चलते गुरुग्राम की कंपनी ट्रायोटेप टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड पिछले माह ठेका दिया गया था। कंपनी को तीन स्थानों नौचंदी मैदान, कंकरखेड़ा, लोहिया नगर से कूड़ा उठाकर साफ करने का जिम्मा सौंपा गया है। कंपनी के सीईओ रवि द्विवेदी और उनके साथ अशोक, प्रदीप सुबह नौचंदी मैदान टंकी के पास पहुंचे।
नौचंदी मैदान में कंपनी की ओर से एमआरएफ का ट्रायल चल रहा है। करीब सुबह आठ बजे अधिवक्ता रेनू राणा नाम की महिला और उसके साथ आई दर्जनों महिलाओं की भीड़ व कुछ लोग वहां आकर कंपनी के सीईओ से विरोध करने लगे कि आप इस ठेके को वापस ले लो। शहर का कूड़ा उठाने का काम इन महिलाओं का है। इस बात को लेकर रेनू राणा सहित और तमाम महिलाओं व लोगों ने सीईओ को पकड़ लिया और उन पर हमला कर दिया।
हमला होते देख रवि वहां से भागने लगे तो भीड़ ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और कपडेÞ फाड़ दिये। मारपीट के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। मारपीट के दौरान महिला और भीड़ पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गए। सीईओ ने बताया कि रेनू राणा नाम की महिला कई दिनों से उनसे पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी। वह कहती थी कि पहले जो लोग कू ड़ा उठवाते थे उन्हें रुपया देते थे।
बताया जाता है कि सुबह के वक्त कुछ महिलााओं ने थाना नौचंदी पर कंपनी के खिलाफ हंगामा किया था। पुलिस ने सीईओ की तहरीर पर आईपीसी धारा 147, 386, 323, 504 के तहत रेनू राणा, जुमेला, हसीना, मर्जीना, अजीत, राकेश, गोलू सहित अज्ञात में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। रेनू राणा सोशल समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
छात्र पर लाठी-डंडे, धारदार हथियार से हमला, घायल
कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र के मेहंदी मोहल्ला निवासी अनिकेत पुत्र हरीश कस्बे के एक स्कूल में दसवीं का छात्र है। पीड़ित छात्र ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका दो दिन पूर्व स्कूटी हटाने को लेकर चार युवकों से विवाद हो गया था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था।
पीड़ित का आरोप है कि शनिवार सुबह वह स्कूल से पेपर देकर वापस घर लौट रहा था। इसी बीच दो बाइक सवार चार हमलावरों ने ओवरटेक कर उसकी स्कूटी को रोक लिया। हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। छात्र पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सिर में चोट लगने से छात्र लहूलुहान हो गया। छात्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने घायल छात्र को मेडिकल के लिए भेज दिया। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर मिल गई है। घायल छात्र का मेडिकल करा दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।