Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकमिश्नर ने अवैध निर्माणों को लेकर जतायी नाराजगी

कमिश्नर ने अवैध निर्माणों को लेकर जतायी नाराजगी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने अवैध निर्माणों को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने शहर में अवैध निर्माण रोकने के लिए एमडीए के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। इसके बाद से प्राधिकरण के अधिकारी एक-एक निर्माण को लेकर कार्रवाई कर रहे हैं। रुड़की रोड स्थित सनसिटी में अवैध कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है, जिसकी शिकायत कमिश्नर से की गई है। कमिश्नर ने इसके बारे में भी पूछ लिया है।

सनसिटी के गेट पर सटकर चल रहे इस निर्माण को लेकर शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं। कहा गया है कि शहर में जो भी अवैध निर्माण या फिर ग्रीन बेल्ट में निर्माण किये गए हैं, उनको ध्वस्तीकरण किया जाए। बागपत बाइपास स्थित सर्विस रोड पर एक विवाह मंडप ग्रीन बेल्ट में बना हुआ है।

इसको लेकर भी एमडीए इंजीनियरों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यह मंडप ग्रीन बेल्ट में बना हुआ है। इसकी भी शिकायत की गई है। सर्विस रोड पर ग्रीन बेल्ट तथा इसके बाद रोड वाइडिंग भी है, लेकिन इसमें कोई कार्रवाई एमडीए ने नहीं की है। कमिश्नर ने एमडीए अधिकारियों को दो टूक कह दिया कि ग्रीन बेल्ट व रोड वाइडिंग में जो भी निर्माण है, उसे ध्वस्त किया जाए। अब इसकी सूची बनाई जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments