Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकमिश्नर ने इंजीनियरों की लगाई क्लास

कमिश्नर ने इंजीनियरों की लगाई क्लास

- Advertisement -
  • अपनी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के लिए दिए टिप्स

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कमिश्नर सेल्वी कुमारी जे. ने सोमवार को मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) आॅफिस पहुंची तथा एक घंटा तक सभागार में इंजीनियरों की क्लास लगाई। उन्होंने इंजीनियरों को अपनी प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के टिप्स दिये। अवैध निर्माण को लेकर दिए गए इंजीनियरों के शपथ पत्र के बाद यदि कोई कॉलोनी विकसित मिलती है तो इंजीनियरों पर सीधे कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कहीं।

इस चेतावनी से इंजीनियरों में हड़कंप मच गया। हालांकि मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि शहर के विकास को लेकर महत्वपूर्ण प्लान तैयार किए जाएंगे। यही नहीं, उन्होंने माना कि मेरठ विकास प्राधिकरण में फाइलों को बेवजह कई सीटों पर रोका जाता है। इससे आम आदमी का समय बर्बाद होता है और त्वरित कार्रवाई नहीं हो पाती।

इसलिए उन्होंने पुरानी फाइलों को आॅनलाइन करने और तथा नई फाइलों को आॅनलाइन सिस्टम में लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाइल आॅनलाइन रहेगी तो यह भी पता रहेगा कि किस टेबल पर फाइल रुकी हुई है। इसमें सीधे कार्रवाई की जा सकती है।

11 8

फाइल को बेवजह रोकना अपराध है। उन्होंने कहा कि शताब्दीनगर की जमीन को लेकर जो विवाद चल रहा है, उसकी जानकारी उन्हें कुछ मिली है, जिसको लेकर किसानों से और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा।

क्योंकि लंबे समय से यह विवाद चला आ रहा है। अयोध्या की तर्ज पर सिटी की प्लानिंग के मामले में उनका कहना था कि सिटी प्लान तो तैयार हो गया है, लेकिन इसके लिए बजट की मांग भी शासन से की जाएगी। शहर के चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण पर भी काम चलेगा। मेरठ विकास प्राधिकरण का राजस्व बढ़ाने के लिए बिल्डिंग को कंपाउंडिंग के सिस्टम में लाया जाएगा।

इसके लिए शासन से अनुमति ली जाएगी। क्योंकि कंपाउंडिंग के बिना मेरठ विकास प्राधिकरण की आमदनी संभव नहीं है। करीब एक घंटे की मैराथन मीटिंग के बाद कमिश्नर दिशा निर्देश देने के बाद अपने आॅफिस लौट गई। कमिश्नर के साथ डीएम दीपक मीणा, सचिव तिवारी भी मीटिंग में मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments