- फल मंडी लोहियानगर स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा परखी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह और आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के. बालाजी ने मतगणना स्थल का दौरा कर दिशा-निर्देश दिये। फल मंडी लोहिया नगर स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की।
बुधवार को आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने फल मंडी लोहियानगर और कृषि विश्विद्यालय मोदीपुरम का निरीक्षण किया गया। साथ में डीएम के. बालाजी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, सीडीओ, एसडीएम, एसपी ट्रैफिक, एडीएम प्रशासन आदि उपस्थित रहे।
पोस्टल बैलेट को लेकर प्रत्याशी गंभीर
पोस्टल बैलेट को लेकर इस बार प्रत्याशी कड़ी सावधानी बरत रहे हैं। खासकर विपक्षी दल के उम्मीदवार डाक मतपत्रों के प्रति गंभीर हैं। यही वजह है कि रोजाना निर्वाचन कार्यालय से प्रतिदिन आने वाले पोस्टल बैलेट का ब्योरा लिया जा रहा है।
10 फरवरी को मतदान होने के बाद से कड़ी नजर डाक से आने वाले मतपत्रों पर प्रत्याशी और उनके एजेंटों की बनी हुई है। गौरतलब है कि, इस बार विधानसभा चुनाव में सातों विधानसभा सीट पर कुल डाक मतपत्रों की संख्या 6261 है। जो मतपत्र नौ मार्च तक प्राप्त होंगे उनकी गिनती 10 मार्च को मतगणना के दौरान की जाएगी।
निर्वाचन कार्यालय पहुंचे 3353 डाक मतपत्र
उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद की सभी सात विधानसभा सीट के 3353 डाक मतपत्र प्राप्त होने की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को भेज दी गई है। यह आंकड़ा 28 फरवरी तक का है। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा सीट के पोस्टल बैलेट को अलग-अलग गिनती करके रखा जा रहा है।