- परिजनों ने आनन-फानन में कराया जिला अस्पताल में भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: नवरात्र लगते ही जहां श्रद्धालु व्रत का आटा खाते हैं और पूजा-अर्चना में लगे रहते हैं। वहीं, थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में पहले नवरात्रों को ही एक ही परिवार के तीन लोगों की कुट्टू का आटा खाने से तबीयत बिगड़ गई। जिनको आसपास के लोग आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए भर्ती कर लिया। वहीं, लोगों का कहना है कि इनके अलावा भी क्षेत्र में और लोगों ने भी कुट्टू का आटा खाया है। जिनकी हालत बिगड़ गई है। जिन्हें वही आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इंदिरानगर निवासी देवी शरण पुत्र हरिप्रकाश ने बताया कि उन्होंने खत्ता रोड पर सुभाष आटा चक्की से कुट्टू का आटा खरीद कर लाए थे। जिसको व्रत खोलने के लिए रोटी बनाकर परिवार के लोगों ने खाया था। व्रत खोलने के कुछ समय बाद ही रेखा पत्नी मोनू व रेनू पत्नी सोनू व देवी शरण की हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते तीनों ही लोगों को उल्टी व घबराहट होने लगी। हालत बिगड़ती देख मोहल्ले व परिवार के लोग ने आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने भर्ती कर दिया। वहीं, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सुभाष आटा चक्की से मोहल्ले के कई लोग कुट्टू का आटा लेकर आए थे। उन लोगों की भी तबीयत बिगड़ गई है। जिन्ह आसपास के ही अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
महिला ने खाया नशीला पदार्थ, गंभीर
मेरठ: थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्तेफाक नगर में कमेटी के पैसे न देने पर लोगों द्वारा महिला पर दबाव बनाने को लेकर महिला ने नशीला पदार्थ खा लिया। जिसकी हालत बिगड़ती देख आसपास के लोग और परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर दिया। इस्तेफाक नगर निवासी साजिया पत्नी शारीक ने कमेटी डाल रखी थी। एक कमेटी खोलने के बाद जिस व्यक्ति की कमेटी खुली, उससे पैसे मांगे तो उसने पैसे नहीं दिए। जिसके चलते अन्य कमेटी वाले साजिया पर कमेटी का दबाव बना रहे थे। इस बात से त्रस्त होकर साजिया ने नशीला पदार्थ खा लिया। जिसकी महिला की हालत बिगड़ती देख परिजन व क्षेत्र के लोग उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर दिया।