Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतीरथ के सिर सजा ताज तो झूमा मेरठ

तीरथ के सिर सजा ताज तो झूमा मेरठ

- Advertisement -
  • उत्तराखंड के सीएम की ससुराल है कैलाशपुरी में सास सुषमा त्यागी ने बांटी मिठाई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री और क्रांतिधरा से नाता। जी हां नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनते ही नौचंदी थाना क्षेत्र का कैलाशपुरी मौहल्ला सुर्खियों में आ गया। तीरथ सिंह रावत की ससुराल कहने को खरखौदा में है, लेकिन उनकी सास वर्तमान समय में कैलाशपुरी के एक अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल में रहती है। जैसे ही पड़ोसियों को इस बात की जानकारी हुई तो लोगों ने सास सुषमा त्यागी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बाद में सास देहरादून चली गई।

05 12

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पत्नी रश्मि त्यागी मूल रुप से खरखौदा की रहने वाली है लेकिन उनका परिवार कैलाशपुरी में रहता है। कहते हैं पहली नजर का प्यार स्थायी होता है। ऐसा ही कुछ तीरथ सिंह रावत और रश्मि त्यागी के बीच हुआ। आरजी गर्ल्स डिग्री कालेज में पढ़ाई के दौरान रश्मि अपनी पढ़ाई के साथ साथ व्यक्तित्व के विकास के कामों में भी भाग लेती थी। उनके इसी हुनर को तीरथ सिंह रावत ने एक बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में भाषण देते हुए देख लिया था।

03 12

बकौल सास सुषमा त्यागी उस वक्त तीरथ सिंह रावत बेटी की खूबसूरती और भाषण देने की कला से इस कदर प्रभावित हुए कि उनको होश नहीं रहा और फिसल कर गिर पड़े जिससे उनके पैरों में मोच भी आई। यह मोच तो कुछ दिन में ठीक हो गई लेकिन उनकी आंखों में बसी रश्मि की छवि धूमिल होने के बजाय दिल की गहराइयों तक में समा गई। सुषमा त्यागी ने बताया कि तीरथ सिंह चाहते थे कि उनकी शादी रश्मि से हो जाए, लेकिन परिवार के लोग इस बात के लिये तैयार नहीं हो रहे थे कि राजनीति से जुड़े व्यक्ति से शादी की जाए।

04 12

दोनों परिवारों के बीच कई दौर की बातचीत के दौरान तीरथ सिंह ने विद्यार्थी परिषद की तमाम युवतियों को घर मनाने के लिये भेजा था। सास सुषमा ने बताया कि तीरथ सिंह शादी के लिये इस कदर बेताब थे कि उन्होंने कह दिया था कि अगर रश्मि नहीं चाहेगी तो राजनीति नहीं करेगी।

हालांकि कुछ लड़कियों ने तो यहां तक कह दिया था कि एक दिन तीरथ सिंह जब मुख्यमंत्री बनेंगे तब आपको बहुत अच्छा लगेगा। बाद में 1998 में दोनों की शादी करा दी गई। वहीं मुख्यमंत्री बनने की सूचना मिलते ही सुषमा त्यागी ने संस्कृत के श्लोक के जरिये बधाई दी। आसपास के परिवारों ने भी बधाई देते हुए कहा कि कैलाशपुरी का नाम रोशन हो गया। मिठाइयों का दौर चलने के बाद सास बेटी के बुलावे पर देहरादून चली गई।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने खरखौदा के दामाद

कस्बा निवासी बेदप्रकाश त्यागी (गांधी) स्वतंत्रता सेनानी की पौत्री के पति तीरथ सिंह रावत पौड़ी सीट से सांसद के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने पर कस्बे में खुशी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। कस्बा निवासी अशोक त्यागी एडवोकेट सभासद नगर पंचायत व अवनीश त्यागी प्रज्ञा प्रवाह के प्रांत सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी के साथ आंदोलनकारी कस्बा निवासी स्व. बेदप्रकाश त्यागी गांधी पुत्र स्व. चंद्रप्रकाश त्यागी पत्नी सुषमा त्यागी के बड़ा बेटा रवि त्यागी उससे छोटी बेटी डा. रश्मि त्यागी तथा उससे छोटा विकास त्यागी है।

डा. रश्मि त्यागी की शादी सन् 1998 में मूलरूप से शिलिगुड़ी देहरादून निवासी तीरथ सिंह रावत से हुई थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने पर कस्बे में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर अशोक त्यागी, योगेन्द्र त्यागी, सुधीर त्यागी, मुकेश त्यागी, संजय प्रजापति, संजय शर्मा, राजेश त्यागी, उमेश त्यागी अतराड़ा, अमित त्यागी बिजौली, कोमल त्यागी, विनोद त्यागी कैली, मनोज त्यागी आदि मौजूद रहे।

कोरोना में पिता का हो गया था देहांत

डा. रश्मि त्यागी देहरादून में स्थित पीजी डीएवी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर के पद कार्यरत हैं। उनके पिता चंद्रप्रकाश त्यागी की कोरोना वर्ष मौत हो गई थी। रश्मि की माता सुषमा त्यागी एक शिक्षिका थी, जोकि जनपद के दौराला प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हो गई है जो मेरठ में रहती हैं। रश्मि त्यागी के भाई रवि त्यागी गढ़ में मशरुम की खेती के साथ बिल्डर है। वहीं दूसरे भाई विकास त्यागी भी गढ़ में रहकर अपना बिजनेस करते हैं।

छात्र संघ अध्यक्ष पद का चुनाव हारी थीं रश्मि

खरखौदा की रहने वाली रश्मि त्यागी 1995 में चौधरी चरण सिंह विवि में छात्र संघ अध्यक्ष पद का चुनाव बड़ी दमदारी के साथ लड़ी थीं परन्तु भीतर घात होने के कारण कुछ मतों से हार गई थी। डा. रश्मि त्यागी के तीरथ सिंह रावत उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य भी रह चुके हैं तथा उत्तराखंड पूर्व सरकार में शिक्षामंत्री भी रह चुके हैं। अब पौड़ी सीट से सांसद रहते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments