- तांत्रिकों के मायाजाल में फंसकर जिंदगी का चैन और आबरू दोनों गवां रहे भोले-भाले लोग
- अधिकांश तांत्रिकों के खिलाफ लूट, हत्या, दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मुकदमे
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अगर आप मानसिक रूप से परेशान हैं और पति या पत्नी के बीच कोई तीसरा आ गया है। या फिर बच्चे नहीं हो रहे हैं तो आप जिस दिन लिसाड़ीगेट और देहलीगेट के तांत्रिकों के झांसे में आ जाएंगे उसी दिन आपकी दुनिया लुट जाएगी।
अपराधिक प्रवृत्ति के तमाम कथित तांत्रिक भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर न केवल मेहनत की कमाई लूट रहे हैं बल्कि महिलाओं की अस्मत से खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अकेले लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के कथित तांत्रिक मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, गुजरात आदि में आफिस खोलकर मौज ले रहे हैं। ये लोग खुद लोगों को डरा धमका कर करोड़पति बन रहे हैं और जो इनके शिकंजे में आ जाता है वो कंगाल बन रहा है।
शहर के लिसाड़ीगेट, देहलीगेट और ब्रहमपुरी का क्षेत्र तांत्रिकों का गढ़ माना जाता है। इन तांत्रिकों ने देश भर के बड़े शहरों में अपने आफिस खोले हुए हैं और उनके माध्यम से लोगों को फंसाकर मालामाल हो रहे है। इन तांत्रिकों के आलीशान मकान, स्विमिंग पूल, महंगे फर्नीचर इसी काली कमाई की बदौलत आए हैं। चर्चित तांत्रिक और हत्याओं का आरोपी नजाकत अलवी कई सालों से पुलिस हिरासत से फरार चल रहा है।
इस तांत्रिक ने करोड़ों रुपये लोगों को बेवकूफ बनाकर कमाए और अपने एक साथी के मर्डर में गिरफ्तार होने के बाद जब उसे जेल से पेशी पर लाया गया तो फरार हो गया। इस तांत्रिक के पास आलीशान मकान और सारी सुविधाएं मौजूद थी। कोतवाली क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवती की शादी दो साल पहले दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के युवक से हुई थी। दो साल में जब बच्चा नहीं हुआ तो पति उसे लेकर तांत्रिक के पास ले गया। तांत्रिक ने न केवल इस महिला के साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसे कंगाल कर दिया था।
तांत्रिक इस्माइल उर्फ भूरा पुत्र अली अहमद निवासी भूसा मंडी थाना सदर ने महिला के साथ इलाज के नाम पर बलात्कार किया। भोली-भाली महिलाओं को तंत्र विद्या से गृह क्लेश दूर करने का झांसा देने के लिए एक तांत्रिक तबरेज नाम बदल कर तांत्रिक अविनाश बन गया। खुद का पूजा-पाठ और कर्मकांड की जानकारी होना बताकर देहरादून में एक महिला से तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर 12 लाख रुपये ठग लिए।
ठगी कर रकम से लगजरी कार खरीदी और मौज उड़ा रहा था। महिला उसके तंत्रजाल में पूरी तरफ फंसी हुई थी। इस बीच महिला के भाई को सारी कहानी पता लगी तो उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कथित तांत्रिक को दबोचा तो पोल खुल गईं। घर में सुख शांति के नाम पर पूजा कराने गए एक तान्त्रिक ने महिला से 85 हजार की ठगी की। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार किया था। महिला फोन के माध्यम से एक व्यक्ति पंडित राहुल शास्त्री के संपर्क में आई।
शास्त्री ने घर में सुख शांति के लिये 3500 रुपये में पूजा करने के लिये कहा और कुछ अनुष्ठान कराने की बात कही। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उसके बैंक खाते में ये रुपये जमा करवा दिये धीरे-धीरे उन्होंने 85 हजार रुपये जमा कराए। पुलिस ने आरोपी की पहचान हारून उर्फ मियां शाहजी बंगाली के रूप में की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एक तांत्रिक है और मियां शाहजी बंगाली के नाम से उसका एक वेब पोर्टल है।
इन तांत्रिकों के ऊपर महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के कई मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। तांत्रिक के चक्कर में महिलाओं की हत्या तक हो चुकी है। इन तांत्रिकों पर पुलिस का संरक्षण रहता है और पुलिस इनकी कृपा से मालामाल हो जाती है। जब कोई बड़ा मामला सामने आता है तो पुलिस कारवाई करती है। सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया ने बताया कि कोतवाली सर्किल में ही तांत्रिकों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हो चुके हैं और कई जेल जा चुके हैं।
करोड़पति बन गए एक दर्जन तांत्रिक
लिसाड़ीगेट के एक दर्जन से अधिक तांत्रिकों ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है। इनके आलीशान मकानों और रहन सहन को देखकर कोई भी धोखा खा सकता है। मुसलमानों में मलिक बिरादरी में ही सबसे ज्यादा तांत्रिक है। इनमें शुभकामना अस्पताल के मालिक मुस्तकीम का पूरा खानदान ही तांत्रिक है। अकेले इसी थाना क्षेत्र में रहने वाले अफजाल मलिक, शहजाद शाहिद अब्बासी, मुस्तकीम, भाई सलीम, नफीस मलिक आदि लोग तांत्रिक के नाम पर जमकर कमाई कर रहे हैं।
लिसाड़ीगेट में तांत्रिकों के कई किस्से हो चुके हैं।
जब भी कोई पीड़ित शिकायत करता है तो तांत्रिक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। -विनीत भटनागर, एसपी सिटी