Wednesday, December 6, 2023
HomeUttarakhand Newsगौ सदनों का विस्तारीकरण एवं स्थापना कार्य जल्द पूर्ण किया जाए

गौ सदनों का विस्तारीकरण एवं स्थापना कार्य जल्द पूर्ण किया जाए

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने सचिवालय में निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए गौ सदनों के विस्तार एवं निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेश में गौ सदनों के विस्तार एवं निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण करने के लिए समय सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने कहा कि प्रदेश को गौ सदनों की दृष्टि से सैचुरेट करना है। उन्होंने प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों को शीघ्र से शीघ्र गौ सदनों का विस्तारीकरण एवं स्थापना आदि कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौसदनों तक पशुओं को ले जाने के लिए हाइड्रोलिक वाहनों की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जहां नए गौ सदनों का निर्माण होना है और उसके भूमि चिन्हांकन के कार्य सहित डीपीआर तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत की जाए तथा जिला योजना में भी गौ सदनों के लिए बजट मद की व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम एवं निदेशक शहरी विकास नितिन सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Recent Comments