नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। फिल्म द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रिकार्डतोड़ कमाई कर रही है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लाखों लोगों के मन में कहानी की छाप छोड़ दी है। दर्शकों को इसकी कहानी काफी पसंद आ रही है। बढ़ते दिनों के साथ फिल्म का कलेक्शन कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है।
रविवार के बिजनेस की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार द केरल स्टोरी ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही द केरल स्टोरी ने 17 दिनों में लगभग 198.47 करोड़ का कुल कलेक्शन किया।
View this post on Instagram
सोमवार को द केरल स्टोरी अपनी कमाई में 200 करोड़ शामिल कर लेगी। द केरल स्टोरी का जहां काफी विरोध हो रहा था, वहीं अब ये फिल्म लगातार कमाई कर रही है।
अब फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन लगभग 8 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म 35.49 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
View this post on Instagram
द केरल स्टोरी के पहले वीकेंड कलेक्शन पर काफी ज्यादा कमाई की। रिलीज के पहले हफ्ते में द केरल स्टोरी ने कुल कलेक्शन लगभग 81.14 करोड़ किया था। वहीं दूसरे वीकेंड पर द केरल स्टोरी ने देशभर में 171.72 करोड़ की कमाई की।
अब फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो पिछला वीकेंड इस फिल्म के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। अपनी रिलीज के 15वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 6.60 करोड़ कमाए। शनिवार को फिल्म ने 9.15 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1