जनवाणी संवाददाता
चादीनगर: गौना सहबानपुर के जंगल मे एक ईट भटटे पर ट्रेक्टर के डम्फर की चपेट मे आकर एक बच्ची की मौत। परिजनो ने किया जमकर हगामा सूचना पर पहुची पुलिस ने बच्ची का पचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया है।
गौना सहबानपुर के जंगल मे शिव शक्ति ब्रिक फिल्ड के नाम से ईट भटटा है। जहा गुराना बडौत हाल में रह रहा पाभी लोनी निवासी असलम परिवार सहित सुभानपुर ईंट भट्टे पर भट्टे से ईंट निकासी का काम करता है।
वह डेढ महीने पहले ही परिवार सहित भटटे पर आया था रविवार दोपहर को असलम की नो वर्षीय पुत्री मंतशा ईट भटटे पर बनी किराना की दुकान पर समान लेकर वापस आ रही थी|
तभी भटटे पर ट्रेक्टर चलाने वाला लालियाना निवासी आजाद उर्फ भन्डारी उधर से तेज गति से ट्रेक्टर डम्फर लेकर आ रहा था जब वह ट्रेक्टर को मोड पर मोड रहा था तो मनतसा ट्रेक्टर डम्फर की चपेट मे आ गयी और डम्फर के टायरों से उसका सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी परिजनो ने देखा तो उस और दौड पडे और ट्रेक्टर चालक को घेर लिया |
ट्रेक्टर चालक ने ईट भटटे पर बने कमरे मे घुस किसी तरहा अपनी जान बचाई और ललियाना अपने परिजनो को सूचना दी उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर ट्रेक्टर चालक के परिजन भी पहुच गये वही मृतक के परिजनों ने जमकर हगामा किया|
सूचना पाकर चादीनगर पुलिस मौके पर पहुची उससे पहले ही चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने ट्रेक्टर डम्फर को अपने कब्जे में ले लिया है और परिजनों को समझा बुझाकर बच्ची के शव का पचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है