- पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और डीवीआर उतारने का आरोप
- हिरासत में लिए ग्रामीण को छोड़कर भागे
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: गुरुवार सुबह खिर्वा जलालपुर गांव में गौतमबुद्धनगर से दबिश देने आई पुलिस के साथ बखेड़ा हो गया। स्थानीय पुलिस को लिए बिना उन्होंने गांव में दबिश देकर एक ग्रामीण को पशु चोरी के मामले में पकड़ लिया। मामला तब बिगड़ा, जब दबिश वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरो की।
उन्होंने डीवीआर निकाल ली। ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी, जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने पथराव कर जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ग्रामीण व डीवीआर लेकर वहां से भाग निकली। पुलिस ने ग्रामीण को गंगनहर पुल पर छोड़ दिया और डीवीआर अपने साथ ले गई।
ग्रामीणों ने सरधना पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार सुबह गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से पुलिस खिर्वा जलालपुर पहुंची। उनके साथ कोई स्थानीय पुलिसकर्मी नहीं था। तीन गाड़ी में आए पुलिस कर्मियों ने एक मकान में घुसकर अभद्रता की और एक ग्रामीण को हिरासत में ले लिया। यह पूरा मामला पास में लगे डेयरी के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
जिस पर उन्होंने डेयरी से कैमरों की डीवीआर उतार ली। यहीं से ग्रामीणों ने उनका विरोध कर दिया। मामले को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। गुस्साई भीड़ ने भी पुलिस पर भराव कर दिया। जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस एक ग्रामीण व डीवीआर को लेकर भाग निकली।
बाद में पुलिस ने ग्रामीण को गंगनहर पुल पर उतार दिया और डीवीआर अपने साथ ले गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस के बिना दबिश ठीक नहीं है।
उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। मामले में सरधना पुलिस द्वारा कोई लिखा पढ़ी नहीं की गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा खिर्वा में दबिश देने की बात सामने आई है। स्थानीय पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी।