जनवाणी संवाददाता |
चांदपुर: शुगर मिल चौकी के गांव सेंधवा के जंगल में तीन दिन पूर्व किसानों के ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेलों से स्टार्टर केबिल चोरी करके हुए फरार हो गए |
किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया 3 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक चोरों को नहीं पकड़ पाई। किसानों का पुलिस के प्रति भारी चोरी घटना को जल्द खुलासे की मांग।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े दैनिक जनवाणी