- सदर बाजार के शिव चौक पर जमकर हंगामा, दारोगा पर कार्रवाई की मांग
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सदर बाजार थाना के शिव चौक बोम्बे बाजार इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान खुद को वीएचपी का नेता बताने वाले शख्स की बाइक रोक कर दरोगा ने आफत मोल ले ली। इसको लेकर वहां जमकर हंगामा हुआ। हिन्दू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता वहां जमा हो गए। हंगामा व नारेबाजी करने लगे। सूचना पर इंस्पेक्टर सदर बाजार को पहुंचना पड़ा। उन्होंने किसी प्रकार मिन्नतें कर मामले को शांत किया।
हुआ यूं कि सदर बाजार के एसएसआई मोमीन वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि उसी दौरान वहां से शारदा रोड निवासी अनुप जिन्हें वीएचपी नेता बताया जाता है गुजर रहे थे। पुलिस ने अन्य के साथ उनकी भी बाइक रोक ली और पेपर दिखाने को कहा। बताया जाता है कि इतना कहते ही हिन्दू नेता की त्यौरियां चढ़ गर्इं। उन्होंने रौब गालिब करते हुए अपना परिचय दिया। इस बीच दारोगा ने जब उनकी गाड़ी का नंबर मोबाइल के ऐप पर डाला तो जो नाम हिन्दू नेता ने बताया था गाड़ी उस नाम पर दर्ज नहीं थी।
वह गाड़ी किसी अन्य के नाम पर दर्ज थी। इसको लेकर बात बढ़ने लगी। हिन्दू नेता ने वहां खड़े-खडेÞ कॉल करने शुरू कर दी। देखते ही देखते 40-50 हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता वहां आ धमके। बस फिर क्या था। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व हंगामा शुरू हो गया। सदर का इलाका और हिन्दू संगठनों का हंगामा पुलिस को बैकफुट पर आने में देरी नहीं लगी। हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर शशांक द्विवेदी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने खेद व्यक्त किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।
बाइक सवार नकाबपोशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
मेरठ: लिसाड़ीगेट थाना के तारापुरी इलाके में बाइक सवार नकाबपोशों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक और युवती गोली लगाने से जख्मी हो गए। वारदात से इलाके में भगदड़ मच गयी। अफरा-तफरी के माहौल में लोग घरों में जाकर दुबक गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बदमाशों की तलाश की जा रही है। लोगों का कहना है इस इलाके में सक्रिय गैंग के बदमाशों ने फायरिंग की वारदात दहशत फैलाने के लिए अंजाम दी है। तारापुरी निवासी युवक समीर पुत्र तस्लीम अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी दौरान तेज गति से बाइक सवार युवक उस ओर से गुजरा।
समीर बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। इसको लेकर समीर व युवक के बीच कुछ कहासुनी हो गयी। वहां से बाइक सवार तब तो चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह करीब आधा दर्जन नकाबपोशों को लेकर लौटा। उन्होंने आते ही जहां समीर अपने घर के बाहर खड़ा था। वहा पिस्टल व तमंचों से कई राउंड फायर कर दिए। फायरिंग के दौरान समीप में रहने वाले शाहिद व एक अन्य गुड़िया के गोली जा लगी। गोली लगते ही ये फर्श पर गिर पडेÞ। इन्हें खून से लथपथ देखकर वहां भगदड़ मच गयी। लोग जान बचाकर भागने लगे। अफरा-तफरी मच गयी। इस बीच सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
वारंटी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दारोगा घायल
बहसूमा: क्षेत्र के गांव झुनझुनी मे रविवार की रात को वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी व उसके परिजनों ने हमला बोल दिया। हमले में एक उपनिरीक्षक घायल हो गया। बहसूमा पुलिस उच्चाधिकारियों ने वांरटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दे रखे हैं। बीती रविवार रात हल्का उपनिरीक्षक पुलिस टीम को साथ लेकर क्षेत्र के गांव झुनझुनी में वारंटी आकाश भाटी के घर दबिश देते हुए गिरफ्तार करने गई थी तो आकाश भाटी व उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
हमले में दोनों तरफ से हुई छीना झपटी में दारोगा सनी कुमार की वर्दी फट गई तथा वह घायल हो गया। हमलावरों से पुलिस ने जैसे-तैसे भागकर जान बचाई। पुलिस कर्मियों ने हमले की सूचना थाने में दी। थाने से भारी पुलिसबल के साथ पुलिस ने पुन: आरोपी के घर दबिश दी। आरोपी आकाश भाटी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। बाद में पुलिस ने लोक सेवक पर कर्तव्य निर्वाहन करने में बाधा डालने, गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।