- नवविवाहिता ने भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, नकदी, जेवरात लूटकर फरार
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: लुटेरी दुल्हन का आतंक अब जनपद में भी देखने को मिल रहा है। लुटेरी दुल्हन गिरोह बनाकर शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसे ऐंठने का काम करते थे। एक नई नवेली लुटेरी दुल्हन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्र के एक गांव में बीती रात नवविवाहिता ने सगे भाई के साथ मिलकर पति सहित परिवार के नौ लोगों को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर में रखे लाखों के जेवरात व हजारों रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
मंगलवार सुबह पड़ोसी महिला घर पहुंची और परिवार के लोगों को बेहोशी की हालत में देखकर शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी लोगों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर निवासी सुबोध पुत्र इलम सिंह की शादी गत चार जुलाई को बुलंदशहर के नंगला कोढी कालोनी जारगवान निवासी खजान सिंह की पुत्री कविता के साथ हुई थी। पांच दिन से उसका भाई भूदेव भी उसके साथ ससुराल में रह रहा था। सोमवार रात नवविवाहिता कविता ने खाने में पति सुबोध उसके भाई योगेंद्र, विनोद, बहन आकांक्षा, ससुर इलम सिंह, सास कृृष्णा, रुचि व बच्चा अंकुश, गायत्री को नशीला पदार्थ दे दिया।
जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के बेहोश होने के बाद नवविवाहिता भाई भूदेव के साथ घर में रखी सेफ का ताला तोड़कर सेफ के अंदर रखे पांच जोड़ी सोने के कुंडल, दो जोड़ी पायजेब चांदी, 90 हजार की नकदी, सात मोबाइल लूटकर फरार हो गई। मंगलवार सुबह पड़ोसी महिला किसी काम से घर पहुंची तो परिवार के सभी सदस्यों को बेहोशी की हालत में नीचे पड़ा देख शोर मचा दिया।
आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर पहुंचकर जांच करते हुए बेहोशी की हालत में परिवार के लोगों को सीएचसी पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित पति ने पत्नी कविता व उसके भाई भूदेव के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।