Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

मुनाफे की खातिर जान लगा रहे दांव पर

  • पिछले एक सप्ताह में हजारों लोग हुए घायल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आगामी 16 फरवरी मंगलवार को बसंत पंचमी को लेकर बाजार पतंग से सज चुके हैं। रंग बिरंगी पीएम और फिल्मी दुनिया की हस्तियों की फोटो की लगी पतंगें लोगों को खूब भा रही हैं। उधर, दुकानदार भी खूब मुनाफा कमा रहे हैं। बैन के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री भी हुई। दुकानदारों को अपने मुनाफे की पड़ी है उन्हें किसी के जीने मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता। चाइनीज मांझे से पिछले एक सप्ताह में ही एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं।

मंगलवार को बसंत पंचमी है और इसको लेकर पतंगों का बाजार खैरनगर, गोलाकुआं, शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्के ट पतंगों की दुकानों से सजा पड़ा है। दुकानों पर रंग-बिरंगी पतंगे ही दिखाई पड़ रही हैं। लोगों में चाइनीज मांझे का भी कोई खौफ नहीं है। दुकान पर मांझा खुलेआम मिल भी रहा है और लोग उसे खरीद भी रहे हैं। दुकानदार भी इस अवसर को भुनाने में तुले हुए हैं। उन्हें भी दूसरों की जान की नहीं पड़ी है।

05 19

खूब हुई खरीदारी

चाइनीज मांझे पर भले ही बैन लगा हो, लेकिन उसकी खूब खरीदारी हुई। रविवार को पतंग खरीदने के लिये बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। खैर नगर स्थिज जावेद काइट शॉप के जावेद ने बताया कि उनकी दुकानों पर कई प्रकार की पतंगे हैं। बड़ी पतंग 15 रुपये तो छोटी पतंग पांच रुपये 10 रुपये में बिक रही है। मांझे की रील भी 200 रुपये से शुरू होगर 500 रुपये में बिकी।

उन्होंने बताया कि मार्केट में अधिकतर सभी दुकानदारों के पास कई तरह का मांझा है। चाइनीज मांझा भी कुछ दुकानदार खुलेआम बेक रहे हैं। वहीं, अगर चाइनीज मांझे से घायल होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले कुछ सप्ताह में प्यारेलाल अस्पताल में ही 200 से ऊपर मरीज आकर जा चुके हैं। शहर के निजी चिकित्सकों के पास तो रोजाना सैकड़ों मरीज चाइनीज मांझे से घायल पहुंचते हैं। बीते एक सप्ताह में एक हजार से भी अधिक मरीज चाइनीज मांझे से घायल होकर इलाज कराने पहुंचे।

खूब बिक रही मोदी की फोटो लगी पतंग

दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगी पतंगे भी खूब बिकी। मोदी की फोटो लगी पतंग लोगों की पहली पसंद बनीं। इसके अलावा फिल्मी हस्तियों में सलमान खान, शाहरुख खान की फोटो लगी पतंग लोगों ने खूब खरीदी। इसके अलावा बच्चों में कार्टूनों की फोटो लगी पतंग खरीदने का क्रेज रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img