Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबसंत पंचमी को अबूझ साया, सारे मंडप फुल

बसंत पंचमी को अबूझ साया, सारे मंडप फुल

- Advertisement -
  • बैंडबाजों वालों को मिला काम, खूब जमकर बजेगी शहनाई
  • गली-मोहल्लों में लगे टेंट जाम से जूझेंगे शहरवासी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना काल के बाद से आर्थिक नुकसान झेल रहे मंडप संचालकों, टेंट व्यवसायी, बैंडबाजा वालों के लिये बसंत पंचमी थोड़ी राहत लेकर आई है। इस दिन अबूझ साया होने के कारण शहर के सभी मंडप फुल रहेंगे। साया इतना है कि लोगों ने गली-मोहल्लों में भी टेंट लगाकर शादी की तैयारी की है। साये का असर शहर की जनता भी पड़ने वाला है। साया अधिक होने के कारण शहर के सभी मंडपों में शादी होंगी। जिसके चलते शहर भी जाम की समस्या से जूझता नजर आयेगा।

बसंत पंचमी यानि मंगलवार को अबूझ साया है। यानि जिन लोगों को शादी करनी हो वह इस दिन कर सकते हैं। इसके बाद अप्रैल के आखिर में ही साया है। इस दिन वो लोग भी शादी कर सकते हैं। जिनकी कोई तिथि नहीं निकल रही होती है, यहां कोई और मुहूर्त नहीं बन रहा हो तो इस दिन सही मुहूर्त होता है। बसंत पंचमी पर इन लोगों को तो फायदा हुआ ही पर आर्थिक लाभ की बात करें तो शादी विवाह से जुड़े व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी।

शहर में 400 से ज्यादा शादियां

मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री देवेन्द्र गोयल ने बताया कि बसंत पंचमी पर बंपर शादियां हैं। होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल के साथ-साथ धर्मशालाएं भी बुक हैं। मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि अबूझ साया होने के कारण खूब शादियां होंगी। सभी मंडप संचालकों की ओर से शादियों को लेकर तैयारी की जा रही है।

टेंट व्यवसायी नवीन अग्रवाल ने बताया कि गलियों में भी शादियों का आयोजन किया जा रहा है। टेंट आदि सामान बुक किया जा चुका है। व्यापारियों की मानें तो शहर में 400 से अधिक शादियां होंगी। सूरज बैंड संचालक राजीव ने बताया कि बैंडबाजों के संचालकों का तो बुरा हाल था। लोगों ने कोरोना के कारण बैंडबाजा करना बंद ही कर दिया था, लेकिन अब थोड़े-थोड़े हालात सुधरने लगे हैं। यह सभी के लिये राहत की बात है।

जाम से जूझेगा शहर, मेट्रो का भी चल रहा काम

शहर में 400 से ज्यादा शादियां मंगलवार को होनी है। शहर के ज्यादातर मंडप देखे जाएं तो वह शहर के मुख्य मार्गों दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड पर हैं। इन मंडपों के सामने पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं होती जिस कारण जाम लगा रहता है। शहर में जल निगम की ओर से सीवर लाइन बिछाये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही रैपिड रेल, मेट्रो ट्रेन का कार्य भी चल रहा है। ऐसे में शहर में मंगलवार को हालात बेकाबू होने तय हैं। अगर शहरवासियों को कोई काम हो तो वह एक दिन पहले ही निपटा लें नहीं तो जाम में फंसना तय मानें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments