- दोस्तों ने फोन पर बुलाकर किया मर्डर, अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम
- माछरा-अमरपुर के बीच गैस एजेंसी के पास हुई वारदात
- परीक्षितगढ़ के गोविंदपुरी का निवासी था युवक, विवाद की वजह स्पष्ट नहीं
जनवाणी संवाददाता |
किठौर: थानार्न्तगत माछरा के जंगल में एक युवक को दोस्तों ने सीट बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मौके पर बुलाया और पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए घायल को अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण है।
परीक्षितगढ़ का गोविंदपुरी निवासी तरुण (18) पुत्र मनोज गिरी किठौर स्थित आरके कॉलेज में पॉलीटेक्निक का छात्र है। मंगलवार दोपहर करीब 11:00 बजे तरुण के दोस्त तुषार पुत्र ओमपाल भाटी निवासी इंद्रपुरा किठौर ने उसे फोन कर माछरा-अमरपुर संपर्क मार्ग स्थित गैस एजेंसी पर मिलने के लिए बुलाया। तरुण वहां पहुंचा तो पहले से मौजूद कार सवार 6-7 युवकों ने सीट बेल्ट निकालकर उसकी पिटाई की और मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए।
तरुण ने परिजनों को फोन किया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किठौर पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को थाने ले गई। जहां से उसे उपचार को सीएचसी माछरा भेज दिया गया। नाजुक हालत के चलते उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। इस बीच घायल के पिता ने तुषार, गुल्लू और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर, हालत बिगड़ने पर परिजन तरुण को मेडिकल से जिला अस्पताल और फिर न्यूटिमा ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अचानक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण है।
विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया गया कि तरुण के पिता मनोज सपा पिछड़ा वर्ग का पूर्व जिलाध्यक्ष है। कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि मामला हत्या में तरमीम कर दिया जाएगा, लेकिन सवाल यह है कि तरुण को मरणासन्न हालत में देखने के बावजूद पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की।
हत्या का कारण अभी ज्यादा स्पष्ट नहीं है, लेकिन दो वर्ष पूर्व मृतक के आरोपियों से झगड़े की बात सामने आई है।
मामला किसी युवती से जुड़ा होने की बात भी कही जा रही है।
-केशव कुमार मिश्र, एसपी देहात