जनवाणी संवाददाता |
बालैनी: बालैनी गांव में किसानों के समर्थन में सपाइयों ने चौपाल लगाकर किसान आंदोलन में मदद के लिए चर्चा की। किसान विरोधी कानून के पास होने के बाद तथा इसके विरोध के फलस्वरूप किसान आन्दोलन के अस्तित्व में आने के बाद इस आन्दोलन का समर्थन सपा ने किया था और सभी को आगे आना चाहिए।
किसानों के समर्थन में सपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डाक्टर सीमा यादव के नेतृत्व में किसान चौपाल का आयोजन बालैनी में हुआ। जिसमें किसान विरोधी बिल पर चर्चा हुई खासतौर से सरकार किस तरह से पूंजीपतियों के हित के लिए किसानों का अहित कर रही इसपर चर्चा हुई।
कहा कि इस तरह की कड़ाके की सर्दी में किसान सडकों पर हैं उनपर सरकार पानी की बौछार कर रही है। इस अमानवीय और संवेदनहीनता के पहलू पर भी चर्चा हुई और किसानों की मदद कैसे की जाए इसपर भी विचार किया गया। इस चौपाल आयोजन में डा. सीमा यादव के अलावा मास्टर राजेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप, अनिल, रविन्द्र, हरिओम, पिन्टू, बाबू, बृजेन्द्र, दिग्विजय, कृष्णा देवी, संजय, जगदीश आदि मौजूद रहे।