- नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: बेहट रोड स्थित साईं मंदिर परिसर में गोबर से बने उत्पादों के स्टॉल का आज शुभारंभ किया गया। उद्घाटन रिबन काटकर व नारियल फोड़कर नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव व निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा व मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला में गोबर से बने उत्पादों की बिक्री के लिए बेहट रोड स्थित श्री साईं मंदिर परिसर में ब्रस्पतिवार को एक स्टॉल की शुरूआत की गयी। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने पूजा अर्चना के साथ स्टॉल का उद्घाटन किया। पं. रोहित शर्मा ने पूजा करायी। स्टॉल पर कान्हा गौशाला में गोबर से बने उत्पादों-दिए, नेम प्लेट, हवन की लकड़ी, सामग्री, राखी, ओइ्म, स्वास्तिक, जय श्रीराम, हरे कृष्णा, धूपबत्ती, चाबी के छल्ले आदि के अलावा जैविक खाद और गौमूत्र से निर्मित गोनाईल ( फिनाईल ) आदि उपलब्ध रहेंगे।
स्टॉल का उद्घाटन करते हुए नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि गाय और गोबर का भारतीय संस्कृति में अत्यधिक महत्व है और शास्त्रों में इसका वर्णन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज लोग प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की समस्या से जूझ रहे है उससे अपने को संरक्षित करने का एक ही तरीका है कि हम गोबर के उत्पादों का उपयोग करें और वृक्षारोपण करें। उन्होंने कहा साईं परिसर में जो स्टॉल बनाया गया है उस पर गौशाला में गोबर से निर्मित सभी उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इससे जो धनार्जन होगा वह गौशाला के विस्तार में लगाया जायेगा। उन्होंने सहयोग के लिए साईं परिवार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री साईं मंदिर समिति की ओर से शिव अग्रवाल, विनित कर्णवाल, सुनील गोयल, राकेश सिंह आदि ने नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व निगम के पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा का पटका व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।