Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआंधी ने किया हलकान, बूंदाबांदी से मिली राहत

आंधी ने किया हलकान, बूंदाबांदी से मिली राहत

- Advertisement -
  • गर्मी से रहेगी राहत, बदला-बदला रहेगा मौसम

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: शाम के समय तेज आंधी ने हलकान कर दिया। गर्मी के बीच शाम को तेजी से आसमान पर काले बादल छा गए। आंधी करीब आंधे घंटे तक तेज रही। जिसके बाद मौसम में नमी दिखी। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पांच मई तक बारिश और तेज गरज के साथ आंधी के आसार बने हुए हैं।

मई के आने से पहले अपै्रल माह में भी मौसम बदल रहा है। पिछले एक सप्ताह से गर्मी का असर हल्की बूंदाबांदी के चलते कम हो गया। जिस तेजी से गर्मी बढ़ी थी। मौसम के बदलाव से उस पर ब्रेक लग गया। बृहस्पतिवार को भी मौसम गर्म रहा और शाम को फिर से आंधी और हल्की बूंदाबांदी से मौसम बदला हुआ दिखा।

04 26

मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 57 व न्यूनतम 25 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले चार दिन में दिन के ताापमान में पांच डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। जबकि रात के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।

पांच मई तक बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक कृषि विवि डा. यूपी शाही का कहना है कि निकटवर्ती पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से मध्य क्षोभमंडलीय नमी फीड और बंगाल की खाड़ी से निचले क्षोभ मंडलीय नमी फीड के कारण 30 अप्रैल से मध्यम वर्षा शुरू होने की प्रबल संभावना है और यह पांच मई तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है। इसके साथ गरज के साथ बिजली तेज हवाएं 40-50 की रफ्तार हो सकती हैं। इसके अलावा 28-29 अप्रैल के दौरान भी गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

खेतों में गेहूं की फसल, किसान परेशान

मौसम में आए बदलाव के चलते एक बार फिर से किसान परेशान हो गए हैं। बृहस्पतिवार की शाम को तेज आंधी और बारिश के चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है। मेरठ में भी भले ही ओले न पड़े हो, लेकिन आसपास जिलों में बारिश के साथ पड़े ओले से भी गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान इस बात को लेकर चिंतित है कि पहले ही गेहूं की फसल में काफी नुकसान हो गया है और अब फिर से बारिश होने से फसल बर्बाद हो जाएगी।

बढ़ गया प्रदूषण का स्तर, फिर से बिगड़ी हवा

शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर हवा की सेहत बिगड़ गई है। कई दिन तक 200 से नीचे रहे एक्यूआई ने फिर से छलांग लगा दी और एक्यूआई 200 से ऊपर चल रहा है। बृूहस्पतिवार को 23 दर्ज किया गया। जबकि जयभीमनगर में 227, गंगानगर में 236, पल्लवपुरम में 238 दर्ज किया गया है। अभी आने वाले दिनों में बारिश होने से फिर से गिरावट के आसार है।

20 अप्रैल तक रहा गर्म, अंतिम सप्ताह में बदला रहा मौसम

इस बार अप्रैल में भी मौसम बदला हुआ था। शुरुआत के 20 दिनों में मौसम गर्म रहा और सामान्य से ऊपर रहा। 18 अप्रैल का तापमान 40.7 डिग्री पर पहुंच गया था, जोकि सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक था, लेकिन फिर से बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदला हुआ है फिर लगातार तापमान में गिरावट के साथ गर्मी से राहत रही। अब भी गर्मी से राहत है और तापमान सामान्य ही चल रहा है। अभी पांच मई तक तापमान ऐसे ही रहेगा।

तेज आंधी में टूटे पेड़

मवाना: गुरुवार देर शाम शाम को आई आंधी और बारिश के कारण मवाना में तहसील रोड, गणेशपुर मार्ग पर कई जगह पेड़ टूटकर गिरने से जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो गया। गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं बेचने को खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पेड़ टूटकर गिरा। इसके अलावा कई जगह पेड़ टूटकर बिजली की लाइनों पर गिरे। पुलिस ने जगह-जगह गिरे पेड़ों को कटवाकर मार्ग खुलवाया। तेज आंधी के तारों के टूटकर गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments