- परिवार के लोगों को खाना व चाय पिलाकर किया गया था बेहोश, जांच में हुआ खुलासा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जर्मनी में नौकरी के नाम पर मेरठ में इंटरव्यू के लिए बुलाये गये दो परिवारों को बेहोश कर जेवरात और कैश लूटने वाले आरोपी ने सदर सर्राफा बाजार से शॉपिंग की थी। जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले परिवार के लोगों को खाना व चाय पिलाकर बेहोश किया। उसके बाद शाम के समय बाजार में शॉपिंग करने निकल गया।
केरल के त्रिवेन्द्रम निवासी दम्पत्ति अभिलाष और उसकी पत्नी अमिता व राहुल और उसके पिता को राजस्थान निवासी अनिल बैरवा ने नौकरी के नाम पर मेरठ होटल में बुलाया। उसने बुधवार की शाम को एक कमरे में बुलाया ओर उन्हें खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। बुधवार की शाम सभी को बेहोश करने के बाद अनिल शाम के वक्त होटल से नीचे आया और सदर सर्राफा बाजार में ज्वैलरी शॉप से 90 हजार के आसपास कीमत की ज्वैलरी खरीदी।
बताया जाता है कि उसने दम्पत्ति के एटीएम के पिन नंबर से आॅनलाईन शॉपिंग की। शुक्रवार को केरल निवासी दम्पत्ति अभिलाष व अमिता पूरी तरह होश में आ गए। वहीं राहुल उसके पिता भी सामान्य हालत में थे। सभी ने सदर पुलिस का आभार प्रकट किया। इसके बाद सभी केरल के लिए रवाना हो गए।
सीओ कैंट रुपाली राय का कहना है कि सर्विलांस के सहारे आरोपी की तलाश की जा रही है। उसने केरल के लोगों को एक विज्ञापन के सहारे दिल्ली में इंटरव्यू के लिए बुलाया। उसके बाद उन्हें बहकाकर मेरठ में ले आया। आबूलेन के राजमहल होटल में लाकर उन्हें बेहोश कर दिया। आरोपी की तलाश के लिए सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है।
केरल के लोगों ने खुलासे पर पुलिस का किया सम्मान
केरल के लोगों को बेहोश कर जेवरात कैश लूटने वाली घटना का खुलासा करने प आबूलेन चौकी इंचार्ज के के मौर्य को केरल निवासी लोगों ने बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने सदर पुलिस का धन्यवाद दिया। घटना को एक आरोपी ने राजमहल होटल में अंजाम दिया था।