- भैंसाली और सोहराब गेट बस स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रक्षाबंधन की सुबह से दोपहर तक सामान्य से अधिक यात्री बसों के सफर के लिए निकले, जबकि दोपहर बाद से शाम तक इसमें काफी कमी नजर आई। इसके बाद शाम पांच बजे से देर रात तक भैंसाली और सोहराब गेट बस स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़ ने परिवहन निगम की व्यवस्थाओं का खूब इम्तिहान लिया। यात्रियों के लिए बसों को जुटाने में अधिकारियों के पसीने छूट गए। व्यवस्था को बनाने के लिए बस स्टेशन पर पुलिस की टीम भी दिन भर तैनात रही।
भाई-बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार निगम की बसों में महिलाओं को 48 घंटे यानि 29 अगस्त मध्य रात्रि से 31 अगस्त मध्य रात्रि तक निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई। जिसका महिलाओं ने भरपूर लाभ भी उठाया। इसी का नतीजा रहा कि दो दिनों में बसों का संचालन और आय में वृद्धि दर्ज की गई। बुधवार को निगम की बसों में सफर करने वाली महिलाओं की संख्या 40 से 45 प्रतिशत तक आंकी गई। इस बीच गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व के दिन शाम के समय एकाएक यात्रियों की भीड़ उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया।
जिसको देखते हुए परिवहन निगम के स्तर से की गई सभी व्यवस्थाएं बौनी नजर आने लगी। स्थिति यह रही कि बस को आते देख उसमें सवार होने के लिए यात्रियों में होड़ मचते देखी गई। इस दौरान महिलाओं को बस में सवार होने और सीट ले पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एआरएम मेरठ जगदीश सिंह ने हालांकि दावा किया कि यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
यात्रियों में मचने वाली होड़ को उन्होंने सामान्य बताते हुए कहा कि शीघ्र से शीघ्र अपने गंतव्य तक जाने के लिए ऐसा होना स्वाभाविक है। हालांकि इस दौरान बसों को रोककर यात्रियों को उतारने और बस में सवार कराने के लिए निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी भी लगाई गई है। उनका कहना है कि शाम के समय नोयडा-गाजियाबाद और दिल्ली की ओर अपनी ड्यूटी के लिए जाने वाले यात्री अधिक रहे।
जिला कारागार में भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं बहनें
चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में रक्षा बंधन पर्व पर बहनें भाइयों को राखी बांधने पहुंची। जहां राखी बांधने के दौरान भाइयों ने बहनों को उपहार स्वरूप सुरक्षा का वचन दिया। कुछ भाइयों के वर्षों कारागार में बंद रहने पर कुछ बहनें भावुक हो उठी तो कुछ बहनों ने भाइयों को कारागार से जल्दी रिहा होने की ईश्वर से कामना की। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहनों के अटूट प्रेम के सौहार्द का प्रतीक माना गया है। हर वर्ष की भांति चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बहनों ने रक्षा बंधन का त्योहार मनाते हुए भाइयों की सूनी कलाइयों पर राखी बांधी।
जेल के बंदी भाइयों ने भी बहनों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। जेल प्रशासन की ओर से रक्षा बंधन पर विशेष प्रबंध किये गए थे। दूरदराज से आई बहनें गुरुवार सुबह से ही जिला कारागार में भाइयों को राखी बांधने और उनसे मिलने के लिए आतुर थी। सुबह से ही युवतियां और महिलाएं जिला कारागार के बाहर लंबी-लंबी कतारें बनाकर खड़ी हो गई थी। जिला कारागार प्रशासन की ओर से मुलाकातियों के लिए विशेष पुख्ता इंतजाम किये गए थे। जिसमें बहनों के लिए विशेष तौर पर टेंट लगाकर नाश्ते चाय की व्यवस्था की गई थी।
बंदी भाइयों से मिलने के लिए अलग-अलग मुलाकात का समय निश्चित किया गया था। जिला कारागार के अंदर का रक्षा बंधन का त्योहार मनाने का अलग नजारा था। बहनें भाइयों से व्याकुल होकर मिल रही थीं। राखी बांधते हुए किसी बहन के आंखों में आंसू भर आये थे तो भाई भी नम आंखों से बहनों से रेशम की डोरी बंधवाने लगे थे। रक्षा बंधन का नजारा जिला कारागार में देखने लायक था। ऐसी कई बंदी महिलाएं थी। जिन्होंने कारागार के अधिकारियों को राखी बांधी।
मिठाइयों की तोल में गड़बड़ी कर रहे दुकानदार
शहर की अधिकांश दुकानों पर मिठाइयों की तोल में गड़बडी की जा रही है। दुकानदार मिठाई के साथ-साथ डिब्बा भी तोल रहे हैं। जिसक ो लेकर गुरुवार को शहर में कई जगह दुकानदारों और ग्राहकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। वहीं, ग्राहकों का कहना था कि मिठाइयों की तोल में दुकानदार गड़बड़ी कर रहे हैं। मिठाइयों के साथ डिब्बा तोलना बिल्कुल गलत है। ग्राहकों ने बाट-माप विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। शहर की अधिकांश मिष्ठान की दुकानों पर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है। दुकानदार मिठाइयों के साथ मिठाई का डिब्बा भी तोल रहे हैं।
गुरुवार को रक्षाबंधन के मौके पर शहर में मिठाइयों की जमकर खरीदारी हुई। जिसमें शहर की कई दुकानों पर मिठाई के साथ मिठाई का डिब्बा तोलने को लेकर ग्राहकों व दुकानदारों के बीच जमकर बहस हुई। रोहटा रोड स्थित एक मिष्ठान की दुकान पर जागरूक ग्राहकों ने मिठाई के साथ डिब्बा तोलने का विरोध किया तो उनके साथ दुकानदार बहस करने लगा। इस बाबत काफी देर तक झड़प होती रही।
वहीं, दिल्ली रोड, बागपत रोड, गढ़ रोड स्थित अधिकांश मिठाइयों की दुकानों पर मिठाइयों के साथ-साथ डिब्बा तोलने का जागरूक ग्राहकों ने विरोध किया। कई जगह ग्राहकों व दुकानदारों के बीच तीखी नोकझोंक व झड़प हुई, लेकिन दुकानदार अपनी मनमानी करते रहे। कई जागरूक ग्राहक ों ने इस बाबत बाट-माप अधिकारियों से शिकायत करने की बात भी कही। जानकारी देने वालों में जयवीर, रामकिशन, रामदेव, प्रदीप, राकेश, प्रकाश आदि ग्राहक शामिल रहे।