Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

Sitaare Zameen Par: इंतजार खत्म! जानें कब और कहां रिलीज़ होगा आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ का धमाकेदार ट्रेलर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आमिर खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में जब फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया, तो इसे लेकर दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ गया। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसके ट्रेलर को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है, जिससे फैंस में और भी ज्यादा उत्साह और उम्मीदें देखने को मिल रही हैं।

कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?

फैंस लंबे वक्त से ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने प्रशंसकों को खुश करने के लिए फिल्म के ट्रेलर को लेकर घोषणा कर दी है। आमिर खान प्रोडक्शंस की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी गई है कि फिल्म का ट्रेलर आज रात को जारी किया जाएगा। मेकर्स ने बताया कि ट्रेलर आज रात यानी 13 मई को जी नेटवर्क चैनल्स पर शाम 7:50-8:10 बजे और आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल पर रात 8:20 बजे रिलीज किया जाएगा।

इससे पहले फिल्म का पहला हुआ था पोस्टर

इससे पहले 5 मई को ‘सितारे जमीन पर’ का पहला पोस्टर जारी किया गया था। पोस्टर में आमिर खान की शानदार तस्वीर के साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आई थी। पोस्टर पर लिखा है ‘सितारे जमीन पर’… सबका अपना अपना नॉर्मल।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘सितारे जमीन पर’ 2007 में आई आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। यह फिल्म 20 जून को रिलीज होनी है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, फिल्म के पहले पोस्टर वो नहीं दिखी थीं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here