- घर के बाहर मिला गोली लगा शव, नारंगपुर गांव में हुई वारदात
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर में सोमवार शाम ससुराल आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर गांव में सनसनी फैल गई। ससुराल वालों ने युवक के द्वारा आत्महत्या करने के बाद सामने आई है।
सोनू साद पुत्र सुरेश चंद निवासी भोला झाल (थाना जानी खुर्द) की शादी गत फरवरी 2020 में मीनाक्षी निवासी नारंगपुर के साथ हुई थी। बताया गया है कि पिछले छह माह पहले मीनाक्षी ने पति सोनू साद के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते सोनू ससुराल में पत्नी को लेने के लिए आया था।
सोनू साद का सीने में गोली लगा शव घर के बाहर पड़ा हुआ था। जिससे मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची। इस बाबत मृतक के ससुराल वालों से पूछताछ की, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। जहां ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि सोनू साद ने गोली मारकर आत्महत्या की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर गांव में सारे शाम हुई घटना को लेकर सनसनी फैल गई और मोहल्ले में दहशत कायम हो गई।