- रैपिड रेल निर्माण कार्य के चलते बेगमपुल की हालत बद से बदतर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: क्रांतिधरा की सड़क पर चलने के नियम भी सब जानते हैं, लेकिन अमल में नहीं लाते और जल्दी निकलने की होड़ मची रहती है। इससे तो यही लगता है कि अब हमें भी यह आदत डाल लेनी चाहिए कि शहर के जाम के झाम में फंसना ही है। वहीं, टैÑफिक पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की अनुपस्थिति के कारण भी नियंत्रण की कमी होती है।
शहर की सड़कों पर दुकान के आगे दुकान लगाकर कारोबार करने वाले व्यापारियों ने आम जनता का चलना दूभर कर दिया है। मुख्य सड़कों पर दुकानें लगाने से दिनभर लोग जाम से जूझते रहते हैं। वहीं, अतिक्रमण हटाने के नाम पर नगर निगम और जिला प्रशासन सिर्फ कागजी खानापूर्ति करता है।
हालात ये हैं कि सुबह से लेकर देर शाम तक बड़े शोरूम वाले हों या फिर सड़क के किनारे कार बाजार से लेकर गाड़ियों की मरम्मत करने वाले, सबके वाहन सड़कों की फुटपाथ पर जमा रहने के कारण जाम लगा रहता है। सड़कों पर ई-रिक्शा व आॅटो की संख्या लगातार बढ़ रही है,
इससे जाम की समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है। शहर में चलने वाले आटो बेतरतीब खड़ा कर दिए जाते हैं। जगह-जगह सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सवारी उठाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। रविवार को भी जाम की झाम से नगर के लोग जूझते रहे।
सबसे बुरी स्थिति बेगमपुल की
बेगमपुल पर रैपिड रेल निर्माण कार्य के चलते हर समय जाम लगा रहता है और ट्रैफिक पुलिस कर्मी दूर-दूर तक भी नहीं दिखाई देते हैं। बेगमपुल के जाम के झाम में सड़कों पर ई-रिक्शा व अन्य आॅटो चालकों ने कब्जा जमा लिया और शहर के अधिकांश मार्ग व चौराहे पर वह सड़कों पर वाहन लगाकर सवारी बैठाने का काम करते हैं। आलम ये है कि ई-रिक्शा वाले सड़क पर ही बेतरतीब वाहन खड़ा कर सवारी बैठाते हैं।
इसके अलावा बेगमपुल पर चारों तरफ सड़क के दोनों तरफ ई-रिक्शा व अन्य आॅटो चालक वाहन में सवारी बैठाते हैं, जिसके चलते हमेशा इस चौराहे पर जाम की स्थिति रहती है। सभी मार्गों पर वाहन खड़ा कर सवारी बैठाते हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने इससे निजात दिलाने के लिए मातहतों को दिशा-निर्देश दिया है।
बावजूद वाहन चालक पुलिस उदासीनता के कारण मनमानी ढंग से वाहन खड़ा का सवारी बैठाने का काम रहे हैं। शहर में जाम लगना रोजाना की बात हो गई है। रविवार को पूरे दिन शहर के विभिन्न चौराहे व मार्गों पर जाम से लोगों को परेशान होना पड़ा। बेगमपुल पर पूरे दिन रुक-रुक जाम लगता रहा और लोग परेशान होते रहे।
ट्रक चालक ों ने लगाया रोहटा रोड पर जाम
लखवाया के समीप रोहटा रोड पर रविवार को दो ट्रक चालकों की मनमानी के चलते जाम की स्थिति बन गई। दोनों ट्रक चालक पहले अपना ट्रक निकालने को लेकर उलझते रहे। रोहटा रोड पर रविवार सुबह लखवाया के समीप दो ट्रक चालकों की मनमानी राहगीरों को काफी भारी पड़ी। बड़ौत की ओर से आने वाले दोनों ट्रक चालकों में पहले अपना ट्रक आगे निकालने को लेकर के काफी देर तक बहस होती रही।
एक ट्रक चालक तो अपनी सीट पर ही बैठा रहा। जबकि दूसरे ट्रक का चालक अपनी सीट छोड़कर नीचे उतर आया और दोनों में काफी देर तक गाली-गलौज और झड़प होती रही। दोनों एक-दूसरे से ट्रक पीछे करने की बात कहते हुए उलझते रहे। इस दौरान दोनों ट्रक सड़क के बीचोबीच खड़े रहे। जिसके चलते यहां जाम की स्थिति पैदा हो गई। काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान यहा से गुजरने वाले राहगीरों को काफी देर तक मुसीबत झेलनी पड़ी।
बाद में राहगीरों ने ही बड़ी मुश्किल से ट्रक चालकों को समझा-बुझाकर शांत किया। राहगीरों के काफी समझाने पर दोनों ट्रक चालक मेरठ की ओर रवाना हुए। तब कहीं जाकर के राहगीरों ने राहत की सांस ली। राहगीरों ने बताया कि आए दिन अधिकांश ट्रक चालक नियम-कानून को ताक पर रखकर ट्रकों को तेजी व लापरवाही से चलाते हैं। कई बार ट्रकों को सड़क के बीचो-बीच रोक कर आपस में उलझते रहते हैं।