- एमडीए में पूरी तरह से जीरो टोलरेंस पर होगा काम, बनेगा कंट्रोल रूम
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कंट्रोल रूम बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में पूरी तरह से जीरो टोलरेंस पर काम होगा। प्राधिकरण में एक कंट्रोल रूम बनेगा। इस कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों की उपाध्यक्ष खुद मॉनिटरिंग करेंगे। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे का कहना है कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। इसमें उन्हें शिकायत मिली है कि कुछ मामलों को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसे पूरी तरह से बंद कराया जाएगा। इस दिशा में उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मीटिंग भी ली गई और स्पष्ट कर दिया गया कि भ्रष्टाचार किया तो सीधे कार्रवाई होगी।
इसी संदर्भ में प्राधिकरण आॅफिस में एक शिकायत सुनने के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। ऐसा पहली बार प्रयोग किया जा रहा हैं। इस कंट्रोल रूम में भ्रष्टाचार की शिकायत, कोई भी दर्ज करा सकता है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद प्राधिकरण उपाध्यक्ष करेंगे और
इसकी जांच के बाद संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई तो की ही जाएगी साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अब देखना यह है कि प्राधिकरण उपाध्यक्ष की भ्रष्टाचार रोकने की मुहिम कितनी कामयाब होती है? इस तरह की पहल करने वाले अभिषेक पांडे मेरठ विकास प्राधिकरण के पहले उपाध्यक्ष हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कमर कस ली है ।
एमडीए लायेगा नई कॉलोनी
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही प्राधिकरण नई कॉलोनी लेकर आएंगे। इसके लिए प्लानिंग चल रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्दी मेरठ विकास प्राधिकरण की नई कॉलोनी आकार लेते हुए नजर आएगी। इस कॉलोनी की लोकेशन क्या होगी? अभी इसे प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने सार्वजनिक नहीं किया है। उनका कहना है कि पहले ग्राउंड स्तर पर काम फाइनल होने दो उसके बाद कॉलोनी कहां आएगी?
इसकी भी सूचना सार्वजनिक कर दी जाएगी। बता दे कि शताब्दीनगर, गंगानगर, लोहिया नगर, वेदव्यासपुरी, श्रद्धापुरी, पल्लवपुरम, सैनिक विहार के बाद कोई नई कॉलोनी लंबे समय से मेरठ विकास प्राधिकरण लांच करने की हिम्मत नहीं कर सका। अब नए सिरे से नई कॉलोनी लांच करने की बात मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने की है।
नहीं गिराए जाएंगे मकान
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे का कहना है कि जो मकान बनाए जा चुके हैं, उनको नहीं गिराया जाएगा। हां, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध रूप से बनाई गई व्यापारिक प्रतिष्ठान दुकानों के निर्माण का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अवैध निर्मार्णों की सूची चिन्हित कराई है,
जिसमें 301 अवैध कॉलोनी ड्रोन के सर्वे में सामने आई है, जिसको लेकर प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है। कहा है कि ग्रीन बेल्ट में जो भी निर्माण किए गए हैं, उनका ध्वस्तीकरण किया जाएगा। कुछ बड़े लोगों के निर्माणों को फोकस किया जाएगा। छोटो पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।