Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

इंस्पेक्टर कोतवाली से धक्का-मुक्की, हंगामा

  • मस्जिद की जगह पर कब्जे की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोतवाली थाना के जामा मस्जिद इलाके में धर्म स्थल को दान दी गयी जमीन पर अवैध रूप से कब्जे की शिकायत पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कोतवाली से धक्का-मुक्की दी गयी। इसको लेकर वहां जमकर हंगामा हुआ। भाजपा के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर मस्जिद के इमाम के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने इस मामले को लेकर आज डीएम व एसएसपी से मिलने की बात कही है। यह घटना अधिकारियों के लिए सिरदर्द बन सकता है।

ये था मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके में मस्जिद को किसी शख्स से जमीन दान की हुई है। मंगलवार रात मस्जिद के इमाम ने एसएसपी को कॉल कर शिकायत की कि जो संपत्ति मस्जिद को दान दी गयी है तथा जिसकी बाकायदा लिखा पढ़ी भी है, उस संपत्ति में अवैध रूप से तोड़फोड़ कर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। इस सूचना पर वहां सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने इंस्पेक्टर को मयफोर्स भेज दिया। वहां पर जानकारी मिली कि जो महिला वहां रहती है, उसने रात में कुछ तोड़फोड़ कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस काम को रूकवा दिया। वहीं पुलिस के वहां पहुंचने पर काफी लोग जमा हो गए।

इनमें से एक शख्स पुलिस से उलझ गया। बताया जाता है कि इंस्पेक्टर कोतवाली से उसने धक्का-मुक्की कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। बस इसी बात को लेकर वहां बबाल हो गया। भाजपा नेताओं के फोन घड़घड़ाने लगे। दरअसल हुआ यह कि जिस शख्स से इंस्पेक्टर कोतवाली से धक्का-मुक्की की थी वह बीएसएफ का जवान है। भाजपा नेताओं ने पुलिस पर फौजी से अभद्रता का आरोप लगा दिया। इसको लेकर खूब हंगामा हुआ। हालांकि बाद में पुलिस ने 151 में लिखा पढ़ी कर दी। वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता इस मामले को लेकर कल डीएम व एसएसपी से मिलने की बात कह रहे हैं।

19 4

भूमिया के पुल पर दो पक्षों में मारपीट व हंगामा, फायरिंग

मेरठ: मुखबिरी के शक में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व हंगामा हुआ। इस दौरान एक पक्ष में फायरिंग भी हो गयी। हंगामे की सूचना पर थाना लिसाड़ीगेट व ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंच गयी। मामले में पुलिस की ओर से भी लिखा पढ़ी की जा रही है। हालांकि किसी पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों पक्ष तहरीर देने की बात कर रहे हैं।

भूमिया का पुल के समीप आज दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। यह भी पता चला है कि मारपीट करने वाले दोनों ही पक्ष अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इनमें से एक पर सट्टेबाजी कराने तथा दूसरे पर स्मैक बेचने का आरोप है। यह भी बताया गया है कि झगडेÞ की वजह एक-दूसरे पर मुखबिरी का शक करना है। इसको लेकर उनके बीच पहले कहासुनी हुई उसके बाद दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए।

मारपीट के दौरान एक पक्ष ने वहां फायरिंग भी कर दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस को देखकर मारपीट पर उतारू लोगों में भगदड़ मच गयी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। इस मामले में पुलिस की ओर से लिखा पढ़ी की जा रही है।

पानी की निकासी पर विवाद

मेरठ: भावनपुर क्षेत्र शिवशक्ति विहार निवासी एक व्यक्ति ने पानी की निकासी करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उनके घर पर हमला कर परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। मेडिकल कराने के बाद भी आज तक पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी। पीड़ित परिवार के लोगों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। शिवशक्ति विहार निवासी विनोद कुमार शर्मा पुत्र महीपाल शर्मा ने पुलिस आॅफिस पर एसएसपी को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि वह निर्माणाधीन मकान के दौरान सुबह के वक्त बारिश के पानी की निकासी कर रहा था।

उसी वक्त शिवकुमार राघव व उसका पुत्र केशव राघव अपने साथ पंकज शर्मा, सूर्या, मनीष, दीपक राणा के साथ मकान में घुस आया। वहां आते ही उन्हें गालियां देना शुरु कर दिया। मना करने पर उन्होंने उस पर लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर दिया। उसके दोनों पुत्रों को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं उसकी पत्नी बबीता के साथ भी मारपीट की। जिसमें परिवार के चार लोगों को चोटे आई। मारपीट के दौरान उनके सिर फट गये। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना भावनपुर पुलिस ने मेडिकल तो करा दिया, लेकिन उनकी एफआईआर नहीं लिखी। परिवार के घायल लोगों ने एसएसपी से दबंग लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर एसएसपी ने एफआईआर के आदेश थाना भावनपुर प्रभारी को दिये हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img