- सूचना पर दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर पाया काबू
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: कस्बे के मोहल्ला पीपलोतला में रविवार की सुबह गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
रविवार को नगर के मोहल्ला पीपलोतला शिव मंदिर के निकट सुरेंद्र कुमार कश्यप के घर की रसोई में रखा गैस सिलेंडर खत्म हो गया। जिस पर उन्होंने घर में रखा दूसरा भरा हुआ सिलेंडर चूल्हे पर लगाकर जैसे ही गैस आॅन किया तो गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने पर परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया। जिस पर आस पडौस के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
लेकिन सिलेंडर में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी। काफी देर तक पर काबू न पाए जाने पर गैस सिलेंडर फटने की आशंका से मोहल्ले वासी भी दूर हो गए। जिस पर पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। करीब 32 मिनट तक जलते हुए गैस सिलेंडर से दहशत का माहौल बन गया। आग बुझने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।