Friday, April 4, 2025
- Advertisement -

होली के दिन आसमान से रहेगी नजर

  • संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल
  • माहौल बिगाड़ने वालों पर ड्रोन से रहेगी पैनी नजर
  • डीएम और एसएसपी करेंगे शहर में गश्त, पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले रहेगा मेरठ

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ : होली के त्योहार व जुमे की नमाज को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जिले में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा प्लान तैयार किया है। शहर के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रोें को चिह्नित करते हुए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अफसरों की ड्यूटियां लगाई गई है। इसके साथ ड्रोन से क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। शहर के हर चौराहे व अन्य स्थानों पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। डीएम डॉ. वीके सिंह व एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि अगर किसी ने होली के दिन माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

1555 स्थानों पर होगा होलिका का दहन

पुलिस का कहना है कि शहर में 1555 स्थानों पर होलिका का दहन होगा। इसके साथ बुलन्दशहर, बागपत व हापुड़ में कुल 5285 स्थानों पर होलिका दहन होगा एवं 17 शोभा यात्राएं व 25 मेले आयोजित होंगे। शोभायात्राओं के 26 स्थानों को एवं होलिका दहन के 408 स्थानों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है। विगत वर्षों में होलिका रखने के जिन स्थानों पर विवाद व घटनाएं हो चुकी हैं, वहां जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर होलिका कमेटी व आयोजकों से गोष्ठी की गई। होलिका की ऊंचाई सीमित रखने के लिए समिति के सदस्यों को प्रेरित किया गया है,

ताकि बिजली के तार के स्पर्श से बचा जा सके एवं होली जूलूस के मार्गों पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। असामाजिक, सांप्रदायिक तत्वों की सूचियों को चस्पा किया गया। जनपदीय अभिसूचना तंत्र, नियंत्रण कक्ष व सोशल मीडिया सेल को प्रभावी रूप से सक्रिय, सतर्क कर दिया गया है। जिससे वह प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर कार्रवाई व मॉनिटरिंग कर सकें। समस्त सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील कर दिया गया है। ड्रोन से प्रभावी निगरानी सुनिश्चित कर ली गई है। थानावार क्यूआरटी टीम बनाकर अधिक से अधिक फ्लैग मार्च किया जाएगा।

ये रहेगा पुलिस का सुरक्षा चक्र

होलिका दहन एवं रंगोत्सव वाले दिन थाने व चौकियों के फोर्स अपने अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च करेंगी। क्लस्टर मोबाइल में थाना व चौकियों के फोर्स को हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखा जाएगा। प्रत्येक होली के लिए मोहल्ले की एक निगरानी समिति बनाकर की जाए। किसी गैर परम्परागत स्थान पर कोई होलिका न रखी जाए, इसके लिए थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज होंगे जिम्मेदार होंगे। माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक, शरारती तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील और मिश्रित क्षेत्रों की ड्रोन से की जाए निगरानी। सोशल मीडिया के माध्यम से रखी जाए सतर्क निगरानी।

मानक के अनुरूप ही बजाए जाएंगे डीजे

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि डीजे संचालकों के साथ मीटिंग कर मानक के अनुरूप निर्धारित ध्वनि से डीजे बजाने, कोई अश्लील, आपत्तिजनक, धार्मिक व जातीय भावनाएं भड़काने वाले गीत-संगीत न बजाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर हिदायत दी गई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chaitra Navratri Ashtami 2025: किस दिन रखा जाएगा अष्टमी का व्रत? जानें कन्या पूजन मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: पुलिस सोती रही चोरों ने खंगाली एजेंसी, गैस एजेंसी की तिजोरी से 7 लाख उड़ाए

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र में चोरों...
spot_imgspot_img