जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को विधानसभा स्थित नवीन भवन के अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने पिछड़ा वर्ग विभाग में संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाय। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित अवधि तक पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जाय।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन की तृतीय किश्त दी जा चुकी है। दिव्यांगजनों की पेंशन को आधार से लिंक कराने का कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गया है। उन्होंने दिव्यांगजन अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न जनपदों में वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित किये जाएं।