- पुलिस ने आरोपियों पर धारा 285 में दर्ज किया था मुकदमा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में नकली रेग्युलेटर बनाने वाले चार आरोपी को पुलिस ने नोटिस देकर छोड़ दिया गया। चारों आरोपी को पुलिस ने नकली रेग्युलेटर बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने धारा 285 में मुकदमा दर्ज किया था। सिटी मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव ने पुलिस के साथ मिलकर लिसाड़ी गेट में बड़े पैमाने पर नकली रेग्युलेटर बरामद किये थे। कई फैक्ट्रियों में नकली रेग्युलेटर बनाने जाने की सूचना पर छापा मारा गया था।
जिसके चलते भारी मात्रा में नकली रेग्युलेटर बरामद किये थे। जिनकी सप्लाई आसपास जिलों में की जा रही थी। पुलिस ने चार लोगों को शादाब, जावेद, अरशद, मौहम्मद अमन के खिलाफ धारा 285 के तहत कार्रवाई की गई थी। जिन्हें नोटिस देकर थाने से छोड़ दिया गया। सीओ कोतवाली का कहना है कि मामले की जांच में संबंधित विभागों को शामिल किया जायेगा।
मिष्ठान भंडारों पर घटतौली की शिकायत, विभाग अलर्ट
मेरठ: बाट-माप विभाग को जिले के कई हिस्सों से मिष्ठान भंडार संचालकों द्वारा घटतौली की शिकायत मिल रही है। शिकायत में बताया जा रहा है कि अधिकांश मिष्ठान भंडारों पर मिठाइयों के साथ में डिब्बा भी तौला जा रहा है।
बता दें कि जिले में अधिकांश मिठाई की दुकानों पर दुकानदार मिठाइयों के साथ भारी-भरकम डिब्बा भी तौल रहे हैं। जिसके चलते उपभोक्ताओं को दुकानदारों द्वारा तौल से कम मिठाई दी जा रही है।
जिसमें मेरठ शहर की नामचीन मिठाई की दुकानों के साथ ही मेरठ-बड़ौत रोड व बागपत रोड स्थित मिष्ठान भंडारों के अलावा देहात में मवाना, सरधना, रोहटा, सरूरपुर, कल्याणपुर आदि में क्षेत्रों में मिष्ठान भंडार संचालक उपभोक्ताओं को घटतौली कर चूना लगा रहे है। इस बाबत बाट-माप विभाग को उपभोक्ताओं ने शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि अभी दीपावली, करवा चौथ, भैया-दूज का त्योहार आने वाला है जिस पर भारी मात्रा में मिठाइयों की खरीदारी की जाएगी। मिठाइयों की घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए बाट-माप विभाग ने रणनीति बनाते हुए घटतौली कर रहे मिष्ठान भंडार संचालकों के यहां छापेमारी की योजना बनाई है।
मिठाइयों के साथ डिब्बा तौलने वाले मिष्ठान भंडार संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बारे में बाट-माप विभाग के जिला प्रभारी का कहना है कि यदि कोई मिष्ठान की दुकान पर मिठाइयों के साथ डिब्बा भी तौल रहा है तो वह गलत है। इस बाबत जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। जिसमें मिठाइयों के साथ डिब्बा तौलने वाले दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
शुगर मिलों के नजदीकी धर्मकांटों की होगी जांच
मेरठ: जिले की सभी शुगर मिलों के नजदीक स्थापित धर्मकांटों की बाट-माप विभाग जांच करेगा। बताया जा रहा है कि शुगर मिल के नजदीकी धर्मकांटों पर पेराई सत्र के दौरान काफी घटतौली की जाती है। इसका मुख्य कारण यह है कि अधिकांश किसान धर्मकांटे की पर्ची लेकर मिल में गन्ना आपूर्ति करते हैं। जब किसानों को धर्मकांटे और मिल के कांटे में कोई अन्तर मिलता है तो किसान धर्म कांटे की पर्ची का हवाला देते हैं।
बताया जा रहा है मिल अधिकारी और धर्म कांटे के संचालक एक ही मानक पर अपने कांटो को सेट करके रखते हैं। जिसके कारण किसान मिलों में घटतौली का शिकार होता है। इस बाबत किसानों ने बाट-माप विभाग को शिकायत की है। जिस पर हरकत में आया विभाग अब जनपद की सभी शुगर मिलों के नजदीकी धर्म कांटों की जांच करने की योजना बना रहा है। पेराई शुरु होने पर शुगर मिलों के धर्मकांटों की भी जांच की जाएगी।