जनवाणी ब्यूरो |
ऋषिकेश: गंगा दशहरा पावन पर्व के मौके पर ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और जरूरमंदों को दान कर पुण्य कमाया। त्रिवेणी घाट में गुरुवार की सुबह से ही स्थानीय श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचने लगे। वर्तमान में चारधाम यात्रा को लेकर अन्य प्रांत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आए हुए हैं।
श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद गंगा में डुबकी लगाई। मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थाटन के लिए पहुंचे थे। सभी क्षेत्रों में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। त्रिवेणी घाट पार्किंग को चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया था। पार्किंग में बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन जब ज्यादा हो गए तो घाट रोड पर इन वाहनों को खड़ा करना पड़ा।
हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में ऋषिकेश भी घूमने आए। जिस कारण यहां रविवार को ज्यादा भीड़ बढ़ गई। गंगा दशहरा पर दान पुण्य का भी काफी महत्व है। घाटों पर तीर्थ पुरोहितों ने श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराई। यहां गरीबों को विभिन्न संस्थाओं की ओर से भोजन प्रसाद वितरित किया गया।
चार धाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश आए हैं इस मौके पर उन्होंने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ उठाया। ऋषिकेश आने वाले हरिद्वार बाईपास मार्ग, नीलकंठ बाईपास मार्ग, नटराज चौक, तपोवन, भद्रकाली मार्ग सभी में यातायात धीमी गति से संचालित हुआ।
श्री गंगा सभा की ओर से मां गंगा के अवतरण दिवस पर त्रिवेणी घाट पर महा आरती का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए।