Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

पुलिस टीम पर हमला करने के तीन अभियुक्तों को भेजा जेल

  • चोरी के मामले में पुछताछ करने गई पुलिस टीम पर अभियुक्तों ने परिजनों के साथ किया था हमला

जनवाणी संवाददाता |

कोतवाली देहात: कोतवाली देहात में पुलिस टीम पर हमला करने वाले अभियुक्तों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस टीम अभियुक्तों से जन सेवा केंद्र में हुई चोरी के मामले में पुछताछ करने गई थी।
कोतवाली देहात के गांव पित्तनहेडी निवासी उरूज हैदर पुत्र नवाब हैदर कोतवाली देहात में अपना जन सेवा केंद्र चलाता है। करीब दो सप्ताह पूर्व उसके जन सेवा केंद्र में करीब 13 लाख रुपए की चोरी हो गई थी।

वादी की ओर से रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को कोतवाली देहात के दरोगा पवन कुमार दो आरक्षियों के साथ मोहल्ला सादात निवासी सरताज पुत्र एजाज हैदर को चोरी के मामले में पूछताछ के लिये उसके घर बुलाने गये। सरताज ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।

जिससे दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया गया, जहां से दरोगा को बिजनौर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में तुरंत नवाब पुत्र इब्बनेहसन, सरताज पुत्र एजाज हैदर, हमजा पुत्र परवेज निवासीगण मौहल्ला सादात थाना को पकड़ लिया। पुलिस ने शनिवार को अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उनको जेल भेज दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में अस्थमा रोगी रखें खास ख्यालअनूप मिश्रा

सर्दियों में वैसे तो बहुत सी मौसमी बीमारियां हमारे...

बिना दर्द का माइग्रेन

सीतेश कुमार द्विवेदी अधिकतर लोग माइग्रेन का तात्पर्य तेज सिर...
spot_imgspot_img