Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनगीना में धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती

नगीना में धूमधाम से मनाई गई रविदास जयंती

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

नगीना: सन्त गुरू रविदास सभा नगीना के तत्वाधान में सन्त गुरू रविदास जयन्ती की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन कर नगर के मुख्य मार्गों से शोभा यात्रा शांति पूर्वक निकाली गई। शोभा यात्रा में दस झांकियां, बैंड व पांच अखाड़े शामिल रहे। शोभा यात्रा के दौरान अखाड़ों में युवाओं ने विभिन्न करतब दिखाकर वाहवाही लूटी।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई शनिवार की दोपहर 2 बजे मुहल्ला चौधराना देवता मन्दिर से सन्त रविदास जी की शोभा यात्रा का विधिविधान पूर्वक शुभारम्भ हुआ।

सन्त गुरू रविदास की जयन्ती की शोभा यात्रा में मनमोहक दस झांकियां संत रविदास जी की जीवंत झांकी, देशभक्ति पर आधारित झांकी मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो, शंकर पार्वती तांडव, अनन्य भक्त मीराबाई, रविदास भक्ति पर गंगा द्वारा कंगन देते हुए, आकर्षक झांकी के साथ व अखाडों में कलाकार करतब दिखाते चल रहे थे।

83 5

शोभा यात्रा देवता मन्दिर से शुरू होकर बाजार पहाडी दरवाजा, बाजार कलालान व खोखर महादेव, जामा मस्जिद, बाजार बारादरी, सर्राफा बाजार, बाजार सुनहरी मस्जिद, बाजार गजं बड़ा मन्दिर, बाजार मझलेटा, प्रेम पुस्तकालय, लुहारी सराय, मंडी मौलगंज, नगर पालिका बाजार, तहसील गेट, गांधीमूर्ति तिराहा होते हुए अम्बेडकर स्मारक पार्क पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया।

84 5

इस अवसर पर वक्ताओं ने सन्त गुरु रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने का अव्हान करते हुए कहा कि सन्त रविदास जी एक सच्चे ईश्वर भक्त थे। उन्होनें हमेशा समाज के भेदभाव को कम करने का प्रयास किया है। हमें उनके आर्दशों पर चलना चाहिये।

शोभायात्रा में संरक्षक राम दयाल गैस वाले, क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद्र , विधायक मनोज चंद्रपाल सिंह , चेयर पर्सन पति शेख खलीलुर्रहमान अशोक कुमार, बाबू डूगंर सिंह, बलराम सिंह एडवोकेट, कुन्दन सिंह, पूर्व विधायक सतीश कुमार गौतम, जयगोपाल, डॉ सुखराम सिंह, राजपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, चंद्रवीर सिंह, रामबहादुर वर्मा, राजेन्द्र रवि, ओम प्रकाश, ऋषि कुमार, हरिश चन्द्र, डा. भूप, मनोज कुमार, भूपेंद्र पाल सिंह चौहान, राधेश्याम सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे भारी पुलिस बल के साथ शोभायात्रा के साथ साथ चल रहे थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments