- ईंट भट्ठों का संचालन बंद होने के फिलहाल आदेश
जनवाणी ब्यूरो |
कांधला: उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने क्षेत्र के गांव जसाला, किवाना और रामपुर खेड़ी में एनजीटी की गाइड लाइन का अनुपालन करने पर तीन ईंट भट्ठों पर छापेमारी करते हुए उनको सील कर दिया। भट्ठों के सील होने से ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
एनजीटी के आदेश पर क्षेत्र के सभी ईंट भट्टे बंद हैं। एनजीटी के ईंट भट्टों को बंद करने के आदेश के बाद भी क्षेत्र के गांव मखमुलपुर निवासी डा. इंद्रपाल ने क्षेत्र के गांव जसाला में अपने ईंट भट्ठे को चालू कर दिया था। जबकि गांव किवाना निवासी रामबीर ने क्षेत्र के गांव रामपुरखेड़ी और राममेहर ने गांव किवाना में लगे अपने-अपने ईंट भट्ठों को बिना एनजीटी के आदेश दिए ही चालू कर रखा था।
क्षेत्र के कई लोगों ने तीनों ईंट भट्ठों के चालू होने की शिकायत क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के मुजफ्फरनगर स्थित कार्यालय में अधिकारियों से की थी। शिकायत मिलने के बाद बुधवार को क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता विपुल कुमार ने सहायक वैज्ञानिक अधिकारी दीपा अरोड़ा के साथ उक्त तीनों ईंट भट्ठों पर छापेमारी की। दोनों अधिकारियों को तीनों ईंट भट्ठे मौके पर चालू मिले।
जिस पर टीम ने तीनों ईंट भट्ठों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनको सीज कर दिया। दूसरी ओर, टीम की छापेमारी से ईंट भट्ठा मालिकों में हड़कंप मचा रहा। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर ईंट भट्ठा पर छापेमारी की। टीम को तीनों ईंट भट्ठा चालू हालत में मिले हैं। तीनों ईंट भट्ठों की रिपोर्ट लखनऊ कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है।