जनवाणी संवाददाता |
भोपा: भोपा पुलिस ने किसी घटना की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों बदमाशों के पास से एक बाइक अवैध असलाह, चाकू और चोरी की वारदातों में प्रयोग होने वाले सरिए बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक भोपा विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि थाना भोपा की शुकतीर्थ चौकी पर तैनात उप निरीक्षक ललित कुमार, रविवार देर रात हैड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी व सचिन कुमार के साथ क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर द्वारा कुछ लोगो के किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए भोकरहेडी प्राथमिक हेल्थ सेन्टर के सामने खाली पडे खण्डर की दीवार के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जुलफान पुत्र मौहब्बत अली निवासी नई बस्ती मोरना, आशू पुत्र मौहम्मद इलियास निवासी बागोवाली पैठ के पास थाना नई मण्डी मुजफरनगर हाल पता किरायेदार हसन का मकान मोरना व मोमीन पुत्र बाबू निवासी चौरावाला थाना ककरौली बताया। आरोपियों के कब्जे से एक स्पलेंडर बाइक, एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस, दो चाकू व चोरी की वारदातों में प्रयोग किये जाने वाले सरिए बरामद किए गए। आरोपियों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।