Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

निरीक्षण में तीन सफाई कर्मी मिले गैरहाजिर, नगरायुक्त ने वेतन काटा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर की सफाई व्यवस्था पर नगरायुक्त मनीष बंसल का पूरा फोकस हैं। जब से उन्होंने नगरायुक्त का कार्यभार संभाला, तभी से सफाई व्यवस्था को लेकर सुबह निरीक्षण पर निकल जाते हैं। सोमवार को भी उन्हें निरीक्षण के दौरान तीन कर्मचारी गैर हाजिर मिले, जिनका वेतन काटने के आदेश दिये गए हैं। सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के भी निर्देश दिये।

नगर आयुक्त ने वार्ड-पांच में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उन्हें तीन कर्मचारी गायब मिले। उनका एक दिन का वेतन काटे जाने तथा सफाई कार्य संतोषजनक नहीं होने की बात कहीं। कार्य के प्रति लापरवाह/उदासीन होने के कारण सफाई नायक अजीत का भी एक दिन का वेतन काटने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये हैं।

कंकरखेड़ा फ्लाई ओवर के निकट बाई ओर काफी संख्या में अवैध रूप से दुकानें व फलों के ठेले खड़े थे, जिससे यातायात बाधित होता हुआ देखा तो नगरायुक्त ने कहा कि वाहनों को यहां से हटाया जाए। मुख्य मार्ग पर कूड़ा-कचरा भी फैला हुआ था। किसी भी फल वाले दुकानदार ने डस्टबिन नहीं रखे थे। इस संबंध में प्रभारी सम्पत्ति/प्रभारी प्रवर्तनदल को सड़क से अतिक्रमण हटवाने के भी निर्देशित दिये।

निरीक्षण के दौरान वार्ड-पांच के मुख्य मार्ग, मॉडल टाऊन कॉलोनी के बाहर, सतीश चौक, मेहन्दी मोहल्ला, पानी की टंकी के बाहर काफी कूड़ा-कचरा पड़ा मिला। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन गाड़ी के संबंध में लोगों ने बताया कि मात्र एक गाड़ी आती है।

सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे होने के कारण क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक/सफाई नायक को निर्देशित किया कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाए। निरीक्षण के दौरान मार्शल पिच के निकट शिवा एन्टरप्राइजेज तथा गौतम एन्टरप्राइजेज द्वारा लोहे के सरिया, ईंटे, भवन सामग्री इत्यादि सड़क पर रखकर अतिक्रमण मिला।

इस संबंध में नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय डिपो प्रभारी, विनोद कुमार एवं प्रवेश कुमार व विपिन कुमार, सफाई निरीक्षकों को सड़क पर अवैध रूप से रखे भवन सामग्री को उठवाने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त महानगर के विभिन्न मोहल्लों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सहायक अभियन्ता राजपाल यादव एवं रविशेखर, सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img