Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

तिलक मंजरी

Amritvani 20


एक बार कवि धनपाल राजा भोज को अपना कथा ग्रंथ सुना रहे थे। जब धनपाल पूरी कथा सुना चुके तो राजा भोज बोले, ‘कथा में विनता का जो वर्णन आया है, उसे हटाकर अवन्ति तथा शुक्रावतार तीर्थ को बदलकर महाकाल नाम दे दें, तो यह कथा हमारे राज्य और सीधे हमसे जुड़ सकती है। इसके बदले आप जो भी पुरस्कार चाहें, हम देंगे।’ राजा भोज की बात सुनकर कवि धनपाल बोले, ‘महाराज! धन के लिए ग्रंथ में परिवर्तन करना मेरे लिए संभव नहीं है। यह मेरी आत्मा को कभी भी स्वीकार्य नहीं होगा। मैं मन से लिखता हूं। लिखते समय मेरे मन में पैसे की लालसा जरा भी नहीं रहती।’ कवि धनपाल का यह जवाब राजा भोज को चुभ गया। उन्हें क्रोध आ गया। उन्होंने इसमें अपना अपमान महसूस किया और देखते-देखते क्रोध में धनपाल का वह नवीन ग्रंथ उन्होंने आग में डाल दिया।

कुछ ही देर में वह ग्रंथ जलकर राख बन गया। इसके बाद धनपाल दुखी मन से घर लौटे और उदास होकर एक ही स्थान पर बैठे रहे। धनपाल की बेटी तिलक मंजरी से पिता की उदासी छिप नहीं पाई। उसने अपने पिता को इतना हताश और उदास कभी नहीं देखा था। उसने पूछा, ‘क्या हो गया? ग्रंथ कहां है?’ धनपाल ने दुखी मन से पूरी घटना तिलक मंजरी को सुना दी। पूरी बात सुनने के बाद तिलक मंजरी बोली, ‘पिताजी, उदास मत होइए, न ही चिंता करिए। मैंने पूरा ग्रंथ पढ़ा था, मुझे ग्रंथ की कथा स्मरण है। मैं उसे दोहराती जाऊंगी और आप उसे लिखते जाइएगा।’ बेटी की बात सुनकर धनपाल का चेहरा चमक गया। उन्होंने बेटी के सहयोग से अपना ग्रंथ नए सिरे से लिखना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों में वह पूरा हो गया। इस ग्रंथ का नाम उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर ‘तिलक मंजरी’ रखा। यह ग्रंथ आज भी कवि धनपाल की महत्वपर्ू्ण रचनाओं में से एक माना जाता है।


janwani address 8

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की संभावना! BCCI ने पाकिस्तानी नेतृत्व पर जताई आपत्ति

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Shivangi Joshi: शिवांगी जोशी का जन्मदिन सेलिब्रेशन, रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने भी किया बर्थ डे विश

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

RRB ALP 2025 Vacancy: आज बंद होगी आवेदन की अंतिम विंडो, रात इतने बजे तक करें Apply

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के छुटमलपुर में...
spot_imgspot_img