- तीन माह से रसोई माता को नहीं मिल मानदेय
- एसडीएम ने किया प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों का निरीक्षण
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: उप जिलाधिकारी ने नोनांगली के प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर जांच की गई। टाइली करण कार्य नहीं हुआ है तथा भोजन माता का मानदेय जुलाई माह के बाद नहीं मिला। अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।
प्रेरणा ऐप के माध्यम से अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए थे। जिसके अंतर्गत गांव नौनांगली के प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने किया निरीक्षण के दौराान सभी अध्यापक उपस्थित मिले। विद्यालय में टाइली करण का कार्य नहीं हुआ है तथा भोजन माताओं का जुलाई माह तक का ही मानदेय मिला है। पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि व्यवस्थाएं सही पाई गई। निरीक्षण रिपोर्ट प्रेरणा एप पर भेजी गई हैं।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने बताया कि प्रेरणा ऐप के अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। टाइली करण कार्य नहीं हुआ है तथा भोजन माता का मानदेय जुलाई माह के बाद नहीं मिला है। जिसकी रिपोर्ट प्रेरणा ऐप पर भेज दी गई है।