Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

Latest News: अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से बुरे फंसे TMC सांसद यूसुफ पठान,मुर्शिदाबाद​ हिंसा के बीच चाय की चुस्की लेते दिखे पूर्व क्रिकेटर, भड़के यूजर्स

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम (Wakf Amendment Act) 2025 के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। इस हिंसा के मद्देनजर, कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके। इसी बीच TMC सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) की इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट ने सोशल मीडिया का तापमान और बढ़ा दिया। “बढ़िया चाय और शांत माहौल” के कैप्शन (Caption)  के साथ शेयर की गई तस्वीरों ने उन्हें चौतरफा ट्रोलिंग का शिकार बना दिया।

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

दरअसल,यूसुफ पठान ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर तीन फोटो पोस्ट कीं। वो आराम से चाय का आनंद लेते दिखे और कैप्शन था – “आरामदेह दोपहर, बढ़िया चाय और शांत माहौल। बस पल का लुत्फ़ उठा रहा हूं।” लेकिन पोस्ट का समय लोगों को खटका… क्योंकि ठीक उसी दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा चरम पर थी, जिसमें 3 लोगों की जान जा चुकी थी।

भड़की हिंसा के बाद कई इलाकों में तनाव

वक्फ एक्ट को लेकर भड़की हिंसा के बाद कई इलाकों में तनाव बना हुआ है। इस हिंसा में अभी तक 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। पठान के पोस्ट पर एक यूज़र ने कमेंट किया – “क्या आपको कोई शर्म है?” एक और ने लिखा – “जब लोग मर रहे हों, तब सुकून की चाय?”

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?

इसी बीच भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा – “बंगाल जल रहा है, हाईकोर्ट ने भी दखल दिया है, लेकिन TMC सांसद आराम से चाय की चुस्की ले रहे हैं। यही है TMC की संवेदनहीनता।” भाजपा ने इसे ममता सरकार की “राज्य संरक्षित हिंसा” बताया है।

पठान का क्षेत्र नहीं, फिर भी नाराज़गी क्यों?

हालांकि, यह साफ किया गया है कि मुर्शिदाबाद का हिंसा प्रभावित इलाका बरहाम्पुर लोकसभा सीट के तहत नहीं आता, जो यूसुफ पठान का क्षेत्र है। लेकिन जनता में नाराज़गी का कारण है “संवेदनशील समय पर गैरजिम्मेदाराना संदेश देना”।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here