Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutटीओडी से बसेगा शहर, विकास को लगेंगे पंख

टीओडी से बसेगा शहर, विकास को लगेंगे पंख

- Advertisement -
  • कार्यशाला में उद्यमियों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर, आर्किटेक्ट से लेकर राजनीतिक पार्टी के नेताओं से लिए सुझाव

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शहर में रैपिड रेल और मेट्रो रेल दौड़ने के साथ ही इस शहर के विकास को पंख लग जाएंगे। टीओडी योजना के तहत आरआरटीएस कॉरिडोर पर एक सुंदर शहर बसाया जाएगा। इस योजना पर आज आयोजित कार्यशाला में गहनता से विचार किया। उद्यमियों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर, आर्किटेक्ट से लेकर राजनीतिक पार्टी के नेताओं तक से सुझाव लिए गए।
सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक होटल के सभागार में मेडा और आरआरटीएस द्वारा आयोजित कार्यशाला में मेडा के सचिव आनंद सिंह ने टीओडी योजना के बारे में बताया कि यह योजना नगर के विकास के लिए बनाई जा रही है।

इस के तहत रैपिड स्टेशन के दोनों ओर डेढ़ किलोमीटर व मेट्रो स्टेशन के 500 मीटर के दायरे में नगर को विकसित करने की योजना है। इनमे 70 प्रतिशत भाग में कमर्शियल उपयोग किया जाएगा। 30 प्रतिशत भाग प्रतिशत भाग आवासीय होगा, जिसे बहुत सुंदर डेवलप किया जाएगा। टीओडी नीति में उच्च घनत्व और मिश्रित भू उपयोग के अनुसार विकास किया जा सकता है जो स्टेशनों के पास पैदल यात्रियों के अनुकूल होता है।

आरटीएस व एमआरटीएस दोनों आरटीएस कॉरिडोर की कुल लंबाई मेरठ शहर में 27.8 किलोमीटर है इस परियोजना क्षेत्र में चार आईपीएस जॉन और जो एमआरडीएस स्टेशन है मेरठ में 8 टीओडी प्रभाव क्षेत्र और दो विशेष विकास क्षेत्र शामिल हैं जिससे 32.78 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को चार समूह में बांटा गया है इन कॉरिडोर में संयुक्त रूप से अत्याधुनिक अवस्थाना सुविधाओं के साथ-साथ भविष्य के विकास की संभावना को समाहित

01 7

कर अतिरिक्त निर्माण विकास उपाधि व अर्बन डिजाइन गाइडलाइन प्रदान की जाएगी। कार्यशाला का शुभारंभ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में मेडा के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे एनसीआरटीसी के डीजीएम एके सिन्हा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नगर के विकास को लगेंगे पंख: वाजपेई

राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि टीओडी योजना नगर के विकास को पंख लगाएगी, लेकिन उन्होंने इस योजना नगर के किए गए सर्वे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भंसाली बस अड्डे से लेकर बेगमपुल तक हिस्सा इस योजना के आडे आ रहा है, क्योंकि कैंट बोर्ड अंग्रेजों के बनाए हुए कानून पर आज तक चल रहा है। कैंट बोर्ड अपने क्षेत्र की भूमि देने को तैयार नहीं है, लेकिन वह भूमि कैंट की भूमि को टीओडी में शामिल करने के लिए प्रयासरत हैं। नगर में कई फ्लाईओवर बनाने की जरूरत है।

दिल्ली-दून हाइवे का हो चौड़ीकरण: राजेंद्र

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि टीओडी योजना अच्छी है पर इसके सर्वे में व्यवहारिकता लाने की जरूरत है। बिजली बंबा बाइपास पर अनधिकृत रूप से बस रहा है। वहां एक वाहन खराब होने पर घंटे के लिए जाम लग जाता है। ऐसे अन्य तमाम रास्तों के चौड़ीकरण की जरूरत है।

किसानों के उत्थान को दे प्राथमिकता: गुलाम

सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाम मोहम्मद ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक किसानों के परिवार हैं। इसलिए इस योजना के तहत किसानों और दुग्ध उत्पादकों के लिए शहर से बाहर मंडियां और दुग्ध उत्पादक केंद्र बनाए जाने की जरूरत है।

पुराने शहर की अपेक्षा न हो: अजय

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि नगर का विकास होने मे पुराने नगर की अपेक्षा ना की जाए। नगर में टेंपो स्टैंड का ना होना बहुत बड़ी समस्या है अवैध रूप से थ्री व्हीलर खड़े होते हैं जिनसे अवैध वसूली होती है। पार्किंग ना होना गंभीर समस्या है इन्हें ध्यान में रखकर योजना बनाई जानी चाहिए।

दौड़ में कैंट की भूमि भी शामिल हो: रामकुमार

वेस्ट यूपी आॅफ चैंबर के अध्यक्ष डा. रामकुमार गुप्ता ने कहा कि कैंट की भूमि को भी टीओडी योजना में शामिल किया जाना चाहिए।

आईटी पार्क डेवलप हो: विनेश

मेरठ डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनेश जैन ने कहा कि मेरठ को आईटी पार्क स्थापित करने की जरूरत है जिसमें टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो आदि आईटी कंपनियां को लाया जाए ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

02 8

सभी ट्रांसपोर्ट को एक जगह शिफ्ट करें: गौरव

मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि नगर में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसपोर्ट नगर चल रहे हैं इन सबको एक ही स्थान पर शिफ्ट किया जाना चाहिए।

नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित हो: गौरव

एके सचिव गौरव जैन ने कहा कि मेरठ में नया इंडस्ट्रियल एरिया बनाने की जरूरत है बनाया जाना चाहिए।

पार्किंग जोन बने: विकास

आर्किटेक्ट विकास गुप्ता ने कहा कि नगर में पार्किंग जोन बनाने की जरूरत है बिना इसके विकास संभव नहीं है।

इंडस्ट्रियल एरिया को फ्री होल्ड करें: कमल

इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपर कमल ठाकुर ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया की भूमि लीज पर है इसे यूपीएसआईडीसी नहीं देगा पहले भूमि फ्री हो।

मेरठ में 68000 उद्योग: दीपेंद्र

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक दीपेंद्र कुमार ने कहा कि मेरठ में 68000 उद्योग स्थापित हैं इनमें 63000 माइक्रो इंडस्ट्री हैं स्पोर्ट्स गुड्स ज्वेलरी कैंची विराजमान का मेरठ क्लस्टर है तोड़ से इन उद्योगों का भी विकास होने की उम्मीद है।

ज्वेलरी पार्क डेवलप हो: विजय आनंद

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने कहा कि नगर में की पतली गलियों में ज्वेलरी ब्रास बैंड बीड कैंची वी मूर्ति उद्योग चल रहे हैं यहां ज्वेलरी पार्क व अन्य उद्योगों के लिए पार्क विकसित किए जाने चाहिए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments