जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और राज्य में अपनी सत्ता जमाने के लिए राजनैतिक पार्टियां हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम में चुनावी रैली करेंगे। राहुल गांधी असम में छात्रों से भी बातचीत करेंगे और चाय के बागानों में काम करने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को लगातार झटके मिल रहे हैं। अब तक कई विधायक, पूर्व मंत्री और नेताओं ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं टीएमसी नेता शिशिर अधिकारी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
केरल चुनाव: मलयालम अभिनेता कृष्णा कुमार कर रहे चुनाव प्रचार
केरल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मलयालम अभिनेता कृष्णा कुमार ने घर-घर जाकर चुनावी अभियान किया। कृष्णा कुमार त्रिवेंद्रम केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें त्रिवेंद्रम में काफी बदलाव की जरूरत है। इनमें बस स्टॉप, शौचालय और बच्चों को खाना खिलाने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा जल निकासी और कचरा जैसे मुद्दों का भी समाधान ढूंढना है।
Thiruvananthapuram: Malayalam actor Krishna Kumar, who is contesting from Trivandrum Central constituency, campaigns door to door
"We need a lot of changes in Trivandrum, like bus stops with toilet & baby feeding facilities, also need to solve drainage & garbage issues," he says pic.twitter.com/kQKyTPQyIz
— ANI (@ANI) March 19, 2021
चुनाव आयोग से मिलेगा टीएमसी संसदीय प्रतिनिधिमंडल
पश्चिम बंगाल में हिंसामुक्त और निष्पक्ष मतदान पर चर्चा करने के लिए आज तृणमूल संसदीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से दिल्ली में मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में सौगत रॉय, महुआ मोइत्रा और हाल ही में टीएमसी से जुड़े पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा शामिल हैं।
तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे राजनैतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी असम में एक रैली को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा राहुल गांधी कॉलेज के छात्रों के साथ भी बातचीत करेंगे और चाय के बागानों में काम करने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे। इधर चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार को लगातार झटके मिलते जा रहे हैं। अब शिशिर अधिकारी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।