Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
Homeधर्म ज्योतिषआज है कजरी तीज व्रत, ऐसे करें मां पार्वती और शिवजी की...

आज है कजरी तीज व्रत, ऐसे करें मां पार्वती और शिवजी की आराधना…

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में कई ऐसे बड़े त्योहार है जिनका विशेष महत्त्व होता है। इन पर्व में एक कजरी तीज भी ​है जो भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती ​है। कजरी तीज का दिन भगवान शिव और माता पार्वती को अर्पित होता है। कजरी तीज को कजली तीज और सतूड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है।

39 1

यह तीज महिलाओं के ​लिए बेहद खास होती है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र तो वहीं कुंवारी कन्या विवाह में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए व्रत रखती हैं। इस वर्ष यह व्रत आज यानि 2 सितंबर को रखा जा रहा है।

पूजा सामग्री

38 1

कजरी तीज व्रत के दिन पूजा के लिए सबसे पहले मां पार्वती और शिवजी की मूर्ति रखें साथ ही एक चौकी भी तैयार करें। वहीं पूजा सामग्री के लिए आप पीला वस्त्र, कच्चा सूता, नए वस्त्र, केला के पत्ते, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत या चावल, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद, पंचामृत रखें।

कजरी तीज पूजा विधि

कजरी तीज के दिन महिलाएं सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें। कोशिश करें कि इस दिन हरे, पीले, लाल रंग के ही वस्त्र पहनें। फिर पूजा करें।
पूरे दिन श्रद्धा भाव से व्रत रखें और शाम के समय शिव-पार्वती की पूजा करें। पूजा के दौरान माता पार्वती को सिन्दूर चढ़ाएं और सुहाग की सामग्री अर्पित करें।

37 1

वहीं शिव जी के मंत्रों का जाप करें या शिव पुराण का पाठ करें। कजरी तीज के दिन शिव परिवार की पूजा की जाती है, इसलिए शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराएं और पूजन करें। इसके बाद संध्या काल में पूजन और आरती करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments