नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। फरवरी महीने में हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन वैलेंटाइन वीक में कई ऐसे स्पेशल डेज होते हैं, जिसे लोग सेलिब्रेट करते हैं। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अलग-अलग डे सेलिब्रेट किया जाता है।
वैलेंटाइन वीक कैलेंडर
- 8 फरवरी – प्रपोज डे
- 9 फरवरी – चॉकलेट डे
- 10 फरवरी – टेडी डे
- 11 फरवरी – प्रॉमिस डे
- 12 फरवरी – हग डे
- 13 फरवरी – किस डे
- 14 फरवरी – वैलेंटाइन डे
आज वैलेंटाइन वीक का दूसरे दिन है। इस दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जा रहा है। प्रपोज डे के दिन प्यार करने वाले अपने दिल की बात का इजहार करते हैं। आप किसी को पसंद करते हैं या उन्हें प्यार करते हैं तो प्रपोज डे के मौके पर इजहार ए मुहब्बत किया जाता है।
मुहब्बत का इजहार करना आसान है, लेकिन सामने वाला आपके एहसास को समझ सके, इसके लिए इजहार-ए-मुहब्बत पार्टनर के दिल को छू लेने वाला होना चाहिए। प्रपोज करने के कई तरीके होते हैं। किसी से दिल की बात को आसानी से आप शब्दों या इशारों के जरिए बयां कर सकते हैं। अगर आप भी किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो प्रपोज डे बेहतर मौका है।