जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरुवार को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए धाम पहुंचे। बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है।
#WATCH | Uttarakhand: Devotees gather outside Badrinath temple. The portals of Badrinath Dham will open at 7.10 am. The temple has been decorated with 15 quintals of marigold flowers. pic.twitter.com/us3PIcbXRT
— ANI (@ANI) April 27, 2023
बदरीनाथ धाम के कपाट को आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा जय बद्री विशाल के नारों के बीच खोला गया। वहीं, कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की हुई। बदरीनाथ के सिंह द्वार से यात्रियों के दर्शन शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपाट खुलने के दौरान धाम में करीब 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे है।
#WATCH | The portals of Badrinath Dham opened amid melodious tunes of the Army band and chants of Jai Badri Vishal by the devotees. pic.twitter.com/hoqrP2Tpyq
— ANI (@ANI) April 27, 2023
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1