Sunday, April 13, 2025
- Advertisement -

तीन घंटे बहाया पसीना, सोतीगंज से खाली हाथ लौटी पुलिस

  • सदर थाना पुलिस कर्मियों ने हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर में निरुद्ध के साथ कराई फोटोग्राफी
  • कोई दुकान करता मिला तो कोई ई-रिक्शा चला रहा था, कुछ की लोकेशन मिली बाहर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोतीगंज में तीन घंटे पसीना बहाकर थाना सदर का अमला खाली हाथ लौट गया। पुलिस वालों ने इस दौरान पुराने गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला व उनके जैसे चोरी के वाहनों के कारोबार को लेकर बदनाम रहे कबाड़ियों के साथ फोटो सेशन कराया। जिनको लेकर कहा जा रहा था कि वो अभी भी वाहन चोरी के धंधे से जुडेÞ हैं। उनमें से कुछ तो सोतीगंज में कोई दूसरे काम धंधे की दुकान करते नजर आए तो कुछ ऐसे थे।

जो परिवार की गुजर बसर के लिए ई-रिक्शा तक चलाने को मजबूर थे। कुछ घर परिवार के साथ थे तो कुछ की लोकेशन मेरठ से बाहर मिली। ज्यादातर रिश्तेदारी या फिर विवाह शादी सरीखे समारोह में गए बताए गए। इस दौरान उम्मीद के इतर कहीं से भी पुलिस से चोरी हुए किसी वाहन जिसको काटा गया हो, उसका सामान तो बरामद करना दूर की बात एक पुर्जा तक नहीं बरामद कर पायी।

करीब तीन घंटे तक पुलिस का अमला गली-गली व घर-घर रविवार पूरी दोपहर खाक छानता रहा। आखिरकार थक हार कर पुलिस वाले खाली हाथ लौट गए। वहीं, इस संबंध में एसओ थाना सदर बाजार शशांक द्विवेदी ने बताया कि अफसरों के आदेश पर पुराने कबाड़ियों के सत्यापन का अभियान चलाया गया है। कौन क्या कर रहा है? कहां पर है इसकी जानकारी की गयी। इसकी रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। यहां कुछ बरामदगी नहीं हुई है।
सोतीगंज में करीब दर्जन भर हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर बताए जाते हैं।

काले कारोबार की इस दुनिया के बेताज बदशाह के तौर आज भी हाजी गल्ला का नाम लिया जाता है। हालांकि करीबियों का दावा है कि पुराने काम से परिवार ने तौबा कर ली है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि रविवार को की गयी इस एक्सरसाइज की वजह भावनपुर पुलिस व एंटी व्हीकल थैप्ट सेल की कार्रवाई में सोतीगंज के दो कबाड़ियों के गुर्गे बताए जा रहे अरशद पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला कुम्हार जगदीशपुरी मंदिर वाली गली सोतीगंज और साजिद उर्फ नेपाली पुत्र बाबुद्दीन निवासी पुलिस चौकी वाली गली सोतीगंज को गिरफ्तार किया की गिरफ्तारी है।

(हालांकि सूत्रों की मानें तो इन्हें बीते गुरूवार को उठा लिया गया था।) उनके पास से पुलिस ने एक स्कूटी व दो बाइक बरामद की जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गई थीं। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने सुभान पुत्र नसीम निवासी हवेली सोतीगंज सदर बाजार हाल पता लिसाड़ीगेट रोड करीम होटल वाली गली थाना ब्रह्मपुरी और बिल्ला पुत्र फईम निवासी पुलिस चौकी वाली गली सोतीगंज के नामों का खुलासा किया। यह दोनों सोतीगंज में लंबे समय तक कबाड़ी का काम करते रहे हैं।

पुलिस ने सुभान के मकान पर दबिश डाली तो वहां से एक बाइक और दो स्कूटी की चेसिस के अलावा बड़ी मात्रा में चोरी के वाहनों से जुड़े स्पेयर पार्ट्स मिलने का दावा किया, हालांकि वह हाथ नहीं आया। अरशद व साजिद आॅन डिमांड वाहन चोरी करते थे और सुभान व बिल्ला उन वाहनों के पार्ट्स बाजार में खपाने का काम करते आ रहे थे। सुभान व बिल्ला की तलाश की जा रही है।

काला, गद्दू, पव्वा, मनु रडार पर

सोतीगंज में चोरी के वाहनों का कारोबार एक बार फिर से गुलजार होने की अटकलों के बीच जिनको लेकर पुलिस अधिक चौकन्नी है। उनमें भी जिनकी तलाश है या कहें वांटेड हैं। उनमें सुभान पुत्र नसीम निवासी हवेली सोतीगंज व बिलाल पुत्र फहीम निवासी पुलिस चौकी के पीछे सोतीगंज। इनके अलावा बाकी अन्य में जिन पर नजर रखी जा रही है। उनमें बड़ा नाम हाजी गल्ला, हिस्ट्रीशीटर यूनुस, इरफान उर्फ राहुूल काला (इसको लेकर चर्चा है कि सरेंडर कर जेल चला गया है), मोहसीन गद्दू, जिशान पउवा, मइनुद्दीन मन्नु, हाजी वहीद, कामरान, लंबा अफजाल, सलीम टरबो, इकबाल, अज्जू, मोनू, आशिक अली आदि शामिल हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: रविंद्र कुमार बने नजीबाबाद कोतवाल, जय भगवान नूरपुर भेजा 

जनवाणी संवाददाताबिजनौर: एसपी ने कानून व्यवस्था को प्रभारी...

Muzaffarnagar News: पुलिस-परिवहन विभाग की लापरवाही या अवैध उगाही

जनवाणी संवाददातामुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में हाइवे से लेकर आम सड़कों...

Bijnor News: दीवार के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

जनवाणी टीमबिजनौर/किरतपुर: थाना किरतपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा...

Padma Awards: पद्म पुरस्कार 2026 की नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए लास्ट डेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Trump Tariffs: अब चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ, शुल्क बढ़ाकर किया 125%

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img