Friday, March 29, 2024
HomeNational Newsटोक्यो पैरालंपिक: सिंहराज ने जीता कांस्य, मनीष नरवाल ने किया निराश

टोक्यो पैरालंपिक: सिंहराज ने जीता कांस्य, मनीष नरवाल ने किया निराश

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में भारत के सिंहराज ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है। जबकि मनीष नरवाल ने खिताबी मुकाबले में निराश किया और वह दूसरे राउंड में बाहर हो गए।

इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रुबीना फ्रांसिस फाइनल की रेस से बाहर हो गईं। वह 128.5 अंकों के साथ फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं। जबकि, तीरंदाज राकेश कुमार पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए।

राकेश कुमार को व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में चीन के शिनलियांग ने 145-143 के अंतर से हराया। वहीं, महिला टेबल टेनिस में भाविना पटेल और सोनल पटेल वाली भारतीय टीम को चीन की झोउ यिंग और झांग बियान  ने सीधे सेटों में मात दी।

भारतीय टीम को चीन ने 11-2, 11-4, 11-2 से हराया। बीते छठे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक समेत कुल पांच पदक जीते थे।

रुबीना ने किया निराश

भारत की रुबीना फ्रांसिस ने टोक्यो पैरालंपिक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में निराश किया। वह फाइऩल में 128.5 अंके साथ सातवें स्थान रहीं। इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

भाग्यश्री ने किया निराश

महिलाओं की शॉटपुट स्पर्धा में भारत की भाग्यश्री जाधव ने निराश किया। उनका बेस्ट थ्रो सात मीटर का रहा। लेकिन तीन ऐसी और खिलाड़ी रहीं जिन्होंने उनके इस रिकॉर्ड से आगे निकलीं। इस तरह भाग्यश्री पदक की रेस बाहर हो गईं।

फाइनल में क्वालीफाई करने से चूकीं सिमरन

महिलाओं की 100 मीटर टी-13 रेस में सिमरन शर्मा पांचवें स्थान पर रहीं। जिसका मतलब वह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं। उन्होंने यह दूरी 12.69 सेकेंड में पूरी की। यह उनके सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है। लेकिन दुर्भाग्वश वह क्वालीफाई नहीं कर सकीं।

क्वार्टर फाइनल में तीरंदाज राकेश कुमार हारे

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के तीरंदाज राकेश कुमार को व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में चीन के शिनलियांग ने 145-143 के अंतर से हराया। हालांकि राकेश कुमार ने इस दौरान बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन चीनी खिलाड़ी से मात खा गए।

महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट में भारत को झटका

टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस की क्लास-4 और 5 टीम इवेंट में भारत को झटका लगा है। भारतीय जोड़ी भाविना पटेल और सोनल पटेल को चीन की झोउ यिंग और झांग बियान  ने सीधे सेटों में मात दी। भारतीय टीम को चीन ने 11-2, 11-4, 11-2 से हराया।

सिंहराज ने शूटिंग में जीता कांस्य, मनीष ने किया निराश

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के सिेंहराज अडाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 के फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया।

उन्होंने यह पदक 216.8 अंकों के साथ अपनी झोली में डाला। जबकि पदक के दावेदार मनीष नरवाल फाइनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। वह  दूसरे राउंड में बाहर हो गए थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments